दिल्ली- भारत देश को आज उनका नया राष्ट्रपति मिल गया है । बस कुछ ही देर में इसकी आधिकारिक घोषणा भी हो जाएगी।
राष्ट्रपति चुनाव के लिए सोमवार 18 जुलाई को मतदान हुआ था और आज 11 बजे संसद भवन में मतगणना शुरू हो गई थी।
सत्तारूढ़ NDA की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू देश की 15 वीं राष्ट्रपति होंगी । वे देश की पहली आदिवासी और दूसरी महिला राष्ट्रपति होंगी । गुरुवार को सुबह 11 बजे से शुरू हुई काउंटिंग में मुर्मू ने विपक्षी प्रत्याशी यशवंत सिन्हा को तीसरे राउंड में ही हरा दिया । मुर्मू को जरूरी इलेक्टोरल वोट का 50 फीसदी मत तीसरे राउंड में ही मिल गया । मुर्मू को 540 और सिन्हा को 208 सांसदों ने वोट दिए राज्यसभा के सेक्रेटरी जनरल पीसी मोदी के मुताबिक , दोपहर 2 बजे सांसदों के वोटो की गिनती पूरी हुई । इसमें द्रौपदी मुर्मू को 540 वोट मिले । इनकी कुल वैल्यू 3 लाख 78 हजार है । यशवंत सिन्हा को 208 सांसदों के वोट मिले । जिनकी वोट वैल्यू 1 लाख 45 हजार 600 है । सांसदों के कुल 15 वोट रद्द हो गए । वहीं सूत्रों के मुताबिक , 17 सांसदों ने क्रॉस वोटिंग की है ।
वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल रविवार 24 जुलाई को खत्म हो रहा है और 25 जुलाई को नए राष्ट्रपति शपथ लेंगे।