40 दिन के शिशु के पेट में मिला भ्रूण, डॉक्टर भी हुए हैरान, सर्जरी कर निकाला गया।

बिहार– बिहार के मोतिहारी से एक बेहद ही दुर्लभ मामला सामने आया है महज 40 दिन के नवजात शिशु के पेट मे भ्रूण मिलने का यह मामला है।जानकारी के अनुसार शिशु को पेट फूलने और पेशाब न होने की समस्या को लेकर अस्पताल में भर्ती किया गया था जिसके बाद डॉक्टरों ने समस्या को समझने के लिए सीटी स्कैन किया , सीटी स्कैन के बाद पता चला कि शिशु के पेट मे भ्रूण पल रहा था न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए रहमानिया मेडिकल सेंटर के डॉक्टर तबरेज अजीज ने बताया कि बच्चे को पेट में सूजन की समस्या होने पर अस्पताल में भर्ती किया गया था जिसके बाद जांच के दौरान इसका पता चला। हालांकि शिशु की सर्जरी कर उसके पेट से भ्रूण को निकाल दिया गया है और अब शिशु की हालत बेहतर है। डॉक्टरो के मुताबिक इस दुर्लभ स्थिति को ‘फीटस इन फीटू’ (Fetus in Fetu) के नाम से भी जाना जाता है। यह समस्या 5 से 10 लाख लोगों में से 1 को होती है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!