दुर्ग- मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री जे पी मेश्राम और अभिहित अधिकारी दुर्ग के निर्देशन में जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती कंचन वर्मा खाद्य एवं औषधि प्रशासन दुर्ग द्वारा रस्तोगी एजुकेशन सोसायटी के मेस जहां रस्तोगी नर्सिंग कॉलेज के छात्रों का भोजन तैयार किया जाता है का निरीक्षण किया गया ।
कुछ दिनों से रस्तोगी नर्सिंग कॉलेज के छात्रों तबियत बिगड़ रही थी कुछ छात्रों को हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा था। कल शाम मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा दूरभाष पर जानकारी एवं निर्देश प्राप्त होने पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा तत्काल पहुंचकर कॉलेज के मेस का निरीक्षण एवं छात्रों को देने के लिए तैयार दाल फ्राई , रोटी बनाने के लिए उपयोग किये जाने वाले आटा, धनिया पाउडर ,और पास्ता का नमूना संग्रहण कर जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया।
जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री नारद राम कोमरे और श्री खीरसागर पटेल भी उपस्थित रहें।