(देवेंद्र देवांगन) डोंगरगांव- क्षेत्र के रामपुर, मोहभट्टा, बनहरदी में शिकायत के बाद मौके पर पहुंचकर अधिकारीयों द्वारा जांच किया गया, जहां ग्रामीण, सरपंच प्रतिनिधी एवं खदान के मालीक भी मौके पर पहुंचे थे। बिते 27 जून को आम्बेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया के प्रदेश सचिव नागेश्वर बोरकर एवं जिला अध्यक्ष कन्हैय्या लाल खोब्रागढ़े के द्वारा खदानों में हो रहे ब्लास्टिंग से ग्रामीणों को हो रहे नुकसान को लेकर डोंगरगांव एसडीएम को ज्ञापन सौपा गया था।
जिसको संज्ञान में लेते हुए 01 जुलाई, शुक्रवार को मौके पर जांच के लिए डोंगरगांव एसडीएम सुनील नायक, तहसीलदार कोमल सिंह ध्रुव, पटवारी, सरपंच प्रतिनिधी बेनीराम बोरकर सहित ग्रामीण पहुंचे। जहां अधिकारीयों द्वारा खदान में कुछ कमी पाई गई जिसके बाद पंचनामा बनाकर एसडीमए को सौंपा गया और आगे की कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया। वहीं सरपंच व ग्रामीणों को अब आगे की कार्यवाही का इंतजार है जिससे उनकी समस्या का निराकरण हो सके।
तहसीलदार कोमल सिंह ध्रुव ने बताया कि शिकायत के बाद मौके पर पहुंचने से कुछ मेजर कमी पाई गई है जिसमें खदान में किसी प्रकार का सुरक्षा घेरा नहीं होना, खदान में सुचना बोर्ड नहीं लगाना और सबसे बड़ी समस्या जो ग्रामीणों से जुड़ी हुई है वो वाटर लेवल का है जिस स्थान पर खुदाई की जा रही है वहां गांव का पानी उतर रहा है जिससे आसपास के गांव में वाटर लेवर गिर रहा है।
डोंगरगांव एसडीएम सुनील नायक ने बताया कि शिकायत के बाद मौका मुआयना किया गया है अभी मायनिंग के अधिकारी नहीं आए थे मायनिंग के जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जावेगी।
शिकायतकर्ता प्रदेश सचिव एपीआई नागेश्वर बोरकर ने कहा कि ग्रामीणों के बोर ब्लास्टिंग के वजह से सूखे हैं उनको मुआवजा दिया जाना चाहिए, और ब्लास्टिंग पर तत्काल रोक लगाना चाहिए, इसके बाद भी खदान संचालक अगर ब्लास्टिंग को बंद नहीं करते हैं तो खदान को ही बंद कर देना चाहिए।