सड़क पर गलत तरीके से खड़ी गाड़ी की फोटो भेजने वाले को मिलेगा ₹500 का इनाम

नई-दिल्ली : केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने गुरुवार को एक कार्यक्रम के दौरान संबोधित करते हुए कहा कि सरकार गलत पार्किंग की प्रवत्ति को रोकने के लिए कानून लाने जा रही है उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति सड़क पर गलत तरीके से खड़े किए गए वाहन की तस्वीर भेजता है, तो उसे इनाम में 500 रुपये मिलेंगे और गलत तरीके से वाहन खड़े करने वाले वाहन मालिक पर 1000 रुपये तक का जुर्माना लगेगा ।

लोग अपने वाहनों को खड़ा करने के लिए पार्किंग की जगह नहीं बनाते’


गडकरी ने इस बात पर निराशा जताई कि लोग अपने गाड़ियों के लिए पार्किंग की जगह नही बनाते औ अपने वाहनो को सड़क पर खड़ा करते हैं. आगे उन्होंने कहा, ‘‘नागपुर में मेरे रसोइये के पास भी दो सेकेंड हैंड वाहन हैं. आज चार सदस्यों के फैमिली के पास छह कारें होती हैं. ऐसा लगता है कि दिल्ली के लोग लकी हैं क्योंकि हमने उनकी गाड़ी खड़ा करने के लिए रोड बनाई है.’’

Leave a Reply

error: Content is protected !!