बिज़नेस अपडेट- cgstatetimes.com में आज स्पेशल बिज़नेस अपडेट में हम आपको बताने जा रहे है , छत्तीसगढ़ की ऐसी कंपनी के शेयर के बारे में जिसने अपने निवेशकों को इस 1 साल में ही अमीर बना दिया है। जिसने 1 व 3 नही सीधे 10 गुना रिटर्न्स अपने निवेशकों को दिए है । हम बात कर रहे है रायपुर के गोदावरी पावर एंड इस्पात (GPIL) की इस कंपनी के शेयरों ने पिछले एक साल में निवेशकों जबर्दस्त रिटर्न दिया है। दरअसल आज से ठीक एक साल पहले यानी जून के मध्य में 2020 को इसके एक शेयर का भाव 156.80 रुपये करीब का था , जो आज जून मध्य 2021 में बढ़कर 1561.95 रुपये पर पहुंच गया है।
1 साल में 10 गुना हुए पैसे…
अगर रिटर्न के लिहाज से देखें तो , उदाहरण के लिए किसी निवेशक ने एक साल पहले इस शेयर में एक लाख रुपये लगाये होंगे , तो उसका निवेश अब बढ़कर करीब 10 लाख रुपये का हो गया होगा । इसके हिसाब से निवेशक को महज एक साल में 1 लाख रुपये के निवेश पर करीब 9 लाख रुपये का मुनाफा हुआ होगा।
आपको बता दे कि GPIL रायपुर की कंपनी हीरा ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज की फ्लैगशिप कंपनी है। माइल्ड स्टील वायर सेगमेंट में इस कंपनी का अच्छा दबदबा है। साथ ही कंपनी स्पॉन्ज आयरन, बिलेट्स, फेरो अलॉयज, कैप्टिव पावर, वायर्स रॉड्स, स्टील वायर्स, ऑक्सीजन, फ्लाई ऐश बिक्र और आयरन ओर पेलेट्स बनाती है।
नोट:- शेयर मार्केट जोखिम से भरा है , और cgstatetimes.com अपने पाठकों को निवेश करने की सलाह नही देती है। आप अपने निवेश एक्सपर्ट और अपने स्वंय के विवेक से निवेश कर सकते है।
Waw really behtrin good job
thanks