राजनांदगांव-डोंगरगांव क्षेत्र की सड़के बन चुकी है गोठांन, JCCJ नेता शमसुल और भाजयुमो नेता टीलेन्द्र ने इसके विरूद्ध खोला मोर्चा

राजनांदगांव ( देवेंद्र देवांगन ) – राजनांदगांव जिले की बहुत से क्षेत्र की सड़को पर आवारा पशुओं का आये दिन डेरा जमा रहता है जिसके कारण एक्सीडेंट का खतरा लगातार बना रहता है , राजनांदगांव जिले में एवं इसके पास के ही नगर डोंगरगांव में भी इसे लेकर अब विरोध किया जा रहा है ।

डोंगरगांव में सड़कों पर डेरा जमाए पशु

राजनांदगांव में इस बात को लेकर आज जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) जिलाध्यक्ष शमसुल आलम ने निगम प्रशासन के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है। शमसुल आलम ने कहा कि निगम छेत्र की सड़के गौठानो में तब्दील हो चुकी है , कई बार निगम में ज्ञापन देने के बावजूद आवारा मवेशियों तथा उनके मालिको पर कार्यवाही नही दिखायी दे रही है सड़को पर आय दिन दुर्घटना होने आम बात हो गयी है ,जल्द ही जोगी कांग्रेस के बैनर तले निगम परिसर में आवारा मवेशियों को लेजाकर प्रदर्शन किया जाएगा ।

शमसुल आलम ( जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जिलाध्यक्ष )

वही दूसरी ओर इसके विरोध में डोंगरगांव भाजयुमो कोषाध्यक्ष टिलेंद्र देवांगन ने नगर पंचायत के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है। टिलेंद्र देवांगन ने कहा कि नगर पंचायत छेत्र की सड़के गौठानो में तब्दील हो चुकी है , आवारा मवेशियों तथा उनके मालिको पर कार्यवाही नही दिखायी दे रही है, सड़को पर आये दिन दुर्घटना होना आम बात हो गयी है , यह व्यवस्था अगर जल्द ही नहीं सुलझती तो भाजयुमो के बैनर तले नगर पंचायत में आवारा मवेशियों को लेजाकर प्रदर्शन किया जाएगा ।

टीलेन्द्र देवांगन ( डोंगरगांव भाजयुमो कोषाध्यक्ष )

Leave a Reply

error: Content is protected !!