मनोरंज- बॉलीवुड अदाकारा विधा बालन (vidya balan) की अपकमिंग फिल्म Sherni के सबसे खास गाने को रिलीज कर दिया गया है। जिसमे इस गाने के बोल हैं- ‘मैं शेरनी’ (main sherni) ।
गाने में महिलाओं के संघर्ष की कहानियों को सेलिब्रेट करते हुए इस गाने के विशेष साउंडट्रैक को सिंगर अकासा और रफ्तार ने अपनी आवाज से गाने में जान डाली है । गाने के ट्रैक में इन सभी शेरनियों के साहस को सलाम किया गया है।
वीडियो मे जिन महिलाओ ने अपनी सभी बाधाओं को हराकर और पुरानी मान्यताओं को नकारते हुए अपनी जगह बनाई है उन्हें सराहित किया गया है।
जानिए कौन है वीडियो में नज़र आयी डॉक्टर , शिक्षक, डांसर अन्य महिलाये…
शेरनी के वीडियो ट्रैक में विद्या बालन के साथ अन्य क्षेत्र की महिलाये नज़र आई है जिनके नाम व पहचान इस प्रकार है- मीरा एरडा (एफ4 रेसर और ड्राइवर कोच), नताशा नोएल (बॉडी पॉजिटिविटी इन्फ्लुएंसर और योगा ट्रेनर), ईशना कुट्टी ( सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और हुला-हूप डांसर) और त्रिनेत्र हल्दर (कर्नाटक की पहली ट्रांसजेंडर डॉक्टर में से एक), जयश्री माने (बी.वाई.एल नायर अस्पताल की एक फ्रंट लाइन वॉरियर), रिद्धी आर्य (एक छात्रा जो फ्रंटलाइन वॉरियर्स में भोजन बांटती है), अनीता देवी (सेक्युरिटी गार्ड), सीमा दुग्गल (शिक्षक), अर्चना जादव (हाउस हेल्प) जैसी तमाम महिलाएं नजर आ रही हैं।
देखे मैं शेरनी का म्यूजिक वीडियो
मैं शेरनी दुनिया की सभी महिलाओं को हमारी श्रद्धांजलि- विद्या बालन
अपनी फिल्म शेरनी के इस गाने को लेकर बॉलीवुड अदाकारा विद्या बालन का कहना है- ” म्यूजिक वीडियो “मैं शेरनी”दुनिया भर की उन सभी महिलाओं को हमारी श्रद्धांजलि है, जिनमें कभी हार न मानने वाली अदम्य भावना है । शेरनी हम सभी के लिए खास है और इस फिल्म व म्यूजिक वीडियो के साथ , हम उन महिलाओं को सेलिब्रेट कर रहे हैं जिन्होंने हमें दिखाया कि ऐसा कुछ भी नहीं जो एक महिला नहीं कर सकती है।”