चोरों की चोरी पुलिस विभाग को पड़ी भारी, दीवार तोड़ कर मोबाइल दुकान में की चोरी, व्यापारियों ने प्रदर्शन कर पुलिस प्रशासन पर लगाया आरोप

(देवेंद्र देवांगन) राजनांदगांव- मोहला नगर में दिन गुरुवार की रात्रि को मोबाइल दुकान में चोरी होने की जानकारी प्राप्त हुई है बतादे की यह चोरी मोहला नगर के दुर्गा चौक में स्थित संदीप मोबाइल की दुकान की दीवार तोड़कर की गई है जिसकी चोरी की कीमत लगभग 50,000 से अधिक की बताई जा रही है मोहला नगर में जुलाई माह में यह 5 की चोरी बताई जा रही है जो कि केवल दुकानों व व्यापारियों के व्यापार स्थान पर ही हो रही है जिससे कि व्यापारियों में आक्रोश स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है आज दिन शुक्रवार को मोहला नगर में चोरी होने के उपरांत विभिन्न व्यापारियों के द्वारा संयुक्त रूप से मोहला नगर के दुर्गा चौक में मुख्य मार्ग को बाधित करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया है जिसमें मुख्य रुप से क्षेत्रीय विधायक इंद्र शाह मंडावी समेत व्यापारी संघ मोहला के विभिन्न व्यापारी व क्षेत्रीय ग्रामीण विशेष रूप से उपस्थित रहे और सभी ने मिलकर पुलिस विभाग की पोल खोली जिसके बाद अनुविभागीय दंडाधिकारी ललितादित्य नीलम घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस विभाग के आला अधिकारी पिपलेश्वर व एस डी ओ पीअर्जुन कुर्रे थाना प्रभारी बंजारे समित घटनास्थल का मुआयना किया और उचित कार्यवाही की बात कही।

मोहला दीवाल तोड़कर दुकान से चोरी


यातायात प्रभावित कर व्यापारियों ने किया प्रदर्शन


व्यापारी संघ के द्वारा मोहल्ला नगर के मुख्य चौक पर यातायात को बाधित करते हुए अपना विरोध प्रदर्शन किया है जिसके कारण से 2 घंटे से अधिक समय तक यातायात व्यवस्था पूर्ण रूप से बंद रही जिसमें राजनांदगांव से आने वाली वह मानपुर क्षेत्र से आने वाले लोगों की आवाजाही पूर्ण रुप से बंद देखी गई।

व्यापारियों ने पुलिस विभाग पर लगाया आरोप नहीं कर रही कोई कार्यवाही

लगातार हो रही चोरी को देखते हुए मोहला नगर के विभिन्न व्यापारियों के द्वारा पुलिस विभाग की नाकामी और लापरवाही को उच्च अधिकारियों व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि को सूचित किया है।


शिकायत के बाद पुलिस विभाग नहीं करती एफ आई आर


व्यापारियों ने आरोप लगाया है कि जिन भी व्यापारियों के यहां वर्तमान में चोरी हुई है उनसे केवल लिखित रूप से शिकायत ही ली गई है और किसी भी प्रकार की f.i.r. नहीं की गई है जिससे कि यह स्पष्ट होता है कि पुलिस विभाग अपने कार्य से बचने के लिए व्यापारी पर ही आरोप लगाना चाहती है जिससे कि उच्च अधिकारियों को स्पष्ट रूप से यह जवाब दिया जाता है कि किसी भी प्रकार की कोई लिखित एफ आई आर के माध्यम से नहीं की गई है और थाना प्रभारी समेत अन्य कर्मचारी इसे आसानी से बचते हुए नजर आते हैं।

विधायक इंद्र शाह मंडावी ने मांगा उचित जवाब पुलिस विभाग करें कड़ी कार्यवाही


मोहला मानपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक इंद्र शाह मंडावी ने लगातार हो रही क्षेत्र में छोरियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग राजनांदगांव जिले के एसपी समेत उच्चाधिकारियों से की है साथ ही साथ पुलिस विभाग को सख्त हिदायत दी गई है कि अपनी कमियों को दूर करते हुए चोरी नशा समेत विभिन्न मामलों पर कड़ी कार्यवाही करें।

पुलिस विभाग मोहला में है स्टाफ की कमी

विभागीय उच्च अधिकारियों की माने तो वर्तमान स्थिति में मोहला थाने में स्टाफ की कमी बताई जा रही है लेकिन वास्तविक स्थिति तो यह है कि आज भी मोहला थाने के नाम से कई लोग राजनांदगांव जिले के विभिन्न क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं और उनका वेतन भी मोहला थाने के नाम से बन रहा है और लगातार मोहले थाने में स्टाफ की कमी बताई जा रही है इसी कारण से रात्रि गश्त समेत विभिन्न कार्य प्रणाली वर्तमान समय में बंद है नवीन जिले के मुख्यालय के रूप में मोहला को देखा जा रहा है लेकिन यहां पुलिस विभाग के कर्मचारी की कमी भी स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है यहां केवल गिनती के ही पुलिस विभाग के कर्मचारी हैं जिनमें एस आई प्रधान आरक्षक व आरक्षक सम्मिलित हैं जिन्हें हाथों की उंगलियों की सहायता से स्पष्ट रूप से गिना जा सकता है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!