( Image- scroll.in)
नई दिल्ली – भारत मे कोरोना की तीसरी लहर 6 से 8 हफ़्तों में आ सकती है , AIIMS चीफ डॉ रणदीप गुलेरिया ने अपने बयान में कहा है कि भारत मे 6 से 8 हफ़्तों में तीसरी लहर के आने की संभावना है , उन्होंने कहा कि लोगो मे कोविड उपयुक्त व्यवहार को देखने मे कमी मिल रही है , लोग कोरोना गाइडलाइन्स का कड़ाई से पालन नही कर रहे है , टूरिस्ट प्लेस एवं बाजारों में अगर भीड़ को नही रोका गया तो कोरोना के तीसरी लहर 6 से 8 हफ़्तों में आने की संभावना है।
NDTV की खबर की के मुताबिक डॉ गुलेरिया ने कहा है कि “जिस तरह बहुत सी जगहों पर अनलॉक चालू हो गया है लेकिन इसके साथ ही फिर से लोगो मे कोविड-उपयुक्त व्यवहार नही नज़र आ रहा है , फर्स्ट और सेकंड वेव में जो हुआ उससे हमने सीखा नहीं है.भीड़ फिर से बढ़ रही है … लोग भारी संख्या में एकत्रित हो रहे हैं. ऐसा रहा तो नेशनल लेवल पर कोविड के मामलों की संख्या बढ़ने में कुछ समय ही लगेगा.अगले छह से आठ सप्ताह में इसके आने की संभावना है… हो सकता है इससे थोड़ा ज्यादा वक्त भी लगे.”
#NDTVExclusive | "#COVID19 third wave is inevitable; could happen within the next 6-8 weeks if Covid-appropriate behaviour isn't followed": Dr Randeep Guleria, Director, AIIMS Delhi pic.twitter.com/y7SzEd8xkE
— NDTV (@ndtv) June 19, 2021
डॉ गुलेरिया ने यह भी कहा था कि रिसर्च में ऐसे कोई प्रमाण नही मिले है कि तीसरी लहर बच्चों को ज्यादा प्रभावित करेगी ।
भारत मे कोरोना की दूसरी लहर में कमी देखने को मिली है इसके साथ ही बहुत से जगहों में अनलॉक भी चालू हो गया है , कोरोना की दूसरी लहर अप्रैल से मई के बीच आई थी इस दौरान बहुत से लोगो की मौत भी हुई । अस्पताल में बेड , ऑक्सीजन की कमी भी देखने को मिली थी।