दुर्ग पुलिस:- तेज आवाज वाले साइलेंसर लगी मोडिफाई गाड़ियों और तेज़ रफ़्तार चालको पर यातायात पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर 2 दिन में करीब 121 वाहन चालको पर कार्यवाही करी…

Durg police
Durg chhattisgarh

दुर्ग– यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा मोडीफाईड वाहन , तेज रफ्तार बाईकर्स , स्टंट बाइकर्स के विरूद् विगत दिनों से लगातार कार्यवाही जारी है। जिसमे आज 9 जुलाई तक मॉडिफाइड साइलेंसर का उपयोग कर आवाज करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए विगत 2 दिन के अंदर कुल 121 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई ।

यातायात पुलिस ने अपील करते हुए दी चेतावनी…

आपको बता दे यह कार्यवाही लगातार यातायात पुलिस दुर्ग के द्वारा जारी है । साथ ही कार्यवाही को लेकर दुर्ग यातायात पुलिस ने अपील करते हुए चेतावनी दी है कि दुर्ग भिलाई शहर के आम नागरिकों से यातायात पुलिस यह अपील करती है कि वे अपने वाहन नो पार्किग जोन , आम रास्ता , हाईवे में खडा ना करें एवं मार्केट में निर्धारित पार्किंग स्थल में ही अपने वाहन खडा करें और शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम सुरक्षित बनाने में अपनी भागीदारी दें ।

इसी प्रकार सभी पालकों से निवेदन है कि वे अपने बच्चों को वाहन मोडीफाईड करके वाहन चालाने ना दे , तेज रफ्तार वाहन चलाने से मना करें अन्यथा यातायात पुलिस द्वारा ऐसे वाहनों की जप्ती की कार्यवाही की जा रही है और नये मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अर्थदण्ड वसूल किया जा रहा है , जिसके जवाबदार वाहन मालिक स्वयं होगें ।

ऐसे वाहन से आप भी है परेशान तो करे शिकायत

यदि आपके क्षेत्र में इस प्रकार के वाहन हो तो आप यातायात वाट्सअप नंबर 9479192029 पर इसकी डिटेल भी भेज सकते है। जिस पर पुलिस द्वारा कार्यवाही की जावेगी!

Leave a Reply

error: Content is protected !!