डोंगरगांव – त्रिनेत्रम के माध्यम से प्रार्थी को मिला उसका खोया हुआ बैंग दरअसल हैदराबाद में विधि मे अध्यनरत अभिषेक खण्डेलवाल दिनांक 28 जून को अपने गांव अम्बागढ चौकी जाने हेतु राजनांदगांव से जागिरदार बस में बैठा था।
यात्री अपना लगेज जो भुरे रंग का था जिसमें 5000/- रूपया नगद तथा शिक्षा संबंधित जरूरी व मूल दस्तावेज रखे थे उक्त बैंग को बस के पिछे डिग्गी में रखा हुआ था । बैग के खो जाने की जानकारी प्रार्थी अभिषेक को अपने गंतव्य अम्बागढ़ चौकी पहुचने पर हुई । वहां पहुचते ही उसे पता चला कि उसका बैंग बस मे नही है उसने आस पास सब जगह बैग की खोजबीन करि पर उसे अपना बैग बस में नही मिला।
बैग के नही मिलने पर अभिषेक घटना के दूसरे दिन 29 जून को डोंगरगांव स्थित पुलिस थाने पहुचा। अभिषेक को त्रिनेत्रम अभियान के तहत डोंगरगांव नगर व थाना क्षेत्र के ग्रामो में लगाये गये सीसीटीवी की जानकारी की बात पता चली थी। जिस कारण से प्रार्थी अभिषेक खण्डेलवाल बैंग की पतासाजी हेतु एक आवेदन थाना डोंगरगांव मे उसके द्वारा दिया गया था।
जिस पर डोंगरगांव पुलिस के द्वारा मामले को त्वरित संज्ञान लेते हुए बस कन्डेक्टर के बताये गए हुलिया के अनुसार त्रिनेत्रम के माध्यम से लगा सीसीटीवी के फुटेज खंगाला गया। जिसके बाद फुटेज की मदद से दिखा की उक्त बैंग को एक अज्ञात व्यक्ति जो डोंगरगांव का नही था , जिसके साथ एक छोटा बच्चा भी था जो एक मोटर सायकल मे लिफ्ट लेकर उक्त बैग को पकड़कर वार्ड नं 09 स्थित संतोष पाड़े के घर मे जाते दिखा ।
जिसके बाद घटना की शिनाख्तगी हेतु डोंगरगांव की पुलिस टीम वार्ड नं 09 स्थित संतोष पाड़े के घर जाकर पुछताछ करि जहा पूछताछ में पता चला कि कवर्धा निवासी रिश्तेदार का संतोष पाड़े यहा आना एंव भूलवस उक्त बैग को लाना बताया । जिसके बाद पुलिस ने प्रार्थी को बुलाकर बरामद बैंग को सही सलामत उसके सुपुर्द किया गया । जिसके बाद प्रार्थी अभिषेक खण्डेलवाल द्वारा उक्त त्रिनेत्रम की इस पहल का सराहना करि और कहा कि त्रिनेत्रम की वजह से बैग मिल पाया साथ ही अभिषेक ने त्रिनेत्रम समिति एंव थाना डोंगरगांव पुलिस का सहयोग करने और मामले की तुरंत जांच करने को लेकर अभार व्यक्त किया ।