आज ट्विटर में लगभग 84.7k ट्वीट्स के साथ #मैं_पालघर_नही_भूला तेज़ी से ट्रेंड कर रहा है इस घटना को 1 साल से ज्यादा हो गए है , ट्विटर पर लोगो ने इस घटना को लेकर बहुत से ट्वीट्स शेयर किए है लोगो ने इस घटना की सीबीआई जांच की मांग भी की है।
महाराष्ट्र के पालघर जिले में 16 अप्रैल 2020 को 2 साधुओ समेत 3 लोगो की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी । लगभग 500 लोगो से ज्यादा की भीड़ ने जूना अखाड़े के चिकने महाराज कल्पवृक्षगिरि (70), उनके सहायक सुशीलगिरि महाराज (35) और उनके ड्राइवर नीलेश तेलगड़े (30) को बच्चा चोर की अफवाह उड़ाकर पीट-पीटकर मार डाला था । भीड़ ने पुलिस पर भी हमला बोला था इस घटना के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सीआईडी को जांच के आदेश दिए थे जिसमे सीआईडी ने 500 लोगो के ऊपर चार्जशीट दायर की थी जिसमे नाबालिग भी शामिल थे।