देश/राजस्थान- उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की हुई तालिबानी हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपी रियाज जब्बार ने भाजपा की सदस्यता ली थी। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार उसे खुद उदयपुर के भाजपा जिला मंत्री करण सिंह शक्तावत ने दुपट्टा पहनाकर भाजपा पार्टी में उसका स्वागत किया था।
आप सब को बता दे कि आरोपी मोहम्मद रियाज जब्बार के भाजपा से कनेक्शन को लेकर पड़ताल में कई तथ्य सामने आए है। जिस से यह साबित होता है कि रियाज कहीं न कहीं भारतीय जनता पार्टी से उसका लिंक जरूर था। वही एक मीडिया रिपोर्ट की माने तो भाजपा के नेताओं ने भी स्वीकार किया है। और कुछ BJP नेताओं से पुलिस पूछताछ भी कर रही है और भाजपा ने भी इस मामले की जांच अपने स्तर पर शुरू कर दी है।
कन्हैयालाल के हत्यारे रियाज ने लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी की सदस्यता ली थी , आइये जानते है वायरल होते फोटो के बारे में
आपको बता दे कि हाल ही में कन्हैया की हत्या करने के बाद हत्यारे रियाज के बारे में कई जानकारियां सामने आई है। जिसमे उसके पाकिस्तान कनेक्शन को लेकर चर्चा थी। वही अब सोशल मीडिया में उसके भाजपा के कई नेताओं के साथ फोटो वायरल हुए हैं। इसमें से एक फोटो में तो भाजपा नेता उसका दुपट्टा पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिला रहे हैं।
जानिए पहली फोटो के बारे में
दरअसल रियाज के भाजपा दुपट्टा पहनते हुए की फोटो 2019 के वक़्त की है। जिसमे पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से सदस्यता अभियान को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित करवाया गया था। जिसमे सदस्यता अभियान के जिला संयोजक करण सिंह शक्तावत लाल रंग की चेक शर्ट पहने हुए है जिनके द्वारा रियाज जब्बार जो कि फ़ोटो में नीली टी-शर्ट और सर पर टोपी लगाए हुए है को भाजपा का दुपट्टा पहनाते हुए स्वागत किया गया। इस फोटो में भाजपा के जिलाध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली सफेद रंग की शर्ट पहने हुए भी वहा मौजूद थे। आपको बता दे कि फोटो के पीछे बैकग्राउंड में जो पोस्टर लगा है वो भाजपा के सदस्यता अभियान का है , जिसमें पार्टी की सदस्यता लेने के लिए जारी किया गया नंबर 8980808080 भी दिख रहा है। यह फोटो रियाज के भाजपा से जुड़े होने का सबसे बड़ा सबूत है।
जानिए दूसरी फोटो के बारे में
सोशल मीडिया में वायरल हो रही दूसरी फोटो रियाज के BJP सदस्यता अभियान और उसके सदस्य बनने के बाद की है। यह फोटो अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व मंडल अध्यक्ष व भाजपा नेता मोहम्मद ताहिर ने नवम्बर 2019 को अपने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर की थी। जिसमे ताहिर रियाज को भाजपा कार्यकर्ता बता रहे हैं। इसके अलावा पूर्व मेयर चंद्रसिंह कोठारी का रियाज को सम्मानित करते हुए फोटो भी सामने आया है। इसमें अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष अख्तर अली सिद्दीकी भी नजर आ रहे हैं।
जानिए तीसरी फोटो के बारे में
इस चर्चित तीसरी फोटो में रियाज भाजपा के दिग्गज नेता और प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और जिला अध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली सहित BJP के कई और नेताओं के साथ में उसके फोटो है। भाजपा नेता कटारिया के साथ उसकी फोटो नवंबर 2018 का बताया जा रहा है जो वायरल हुआ है। इस फोटो में बाए और उनके साथ भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के इरशाद चैन वाला भी साथ खड़े है , तो वही टोपी पहने दाएं और रियाज खड़ा है।
जानिए चौथे फोटो के बारे में
इस चौथे फ़ोटो में रियाज के साथ मैरून रंग की शर्ट पहने भाजपा के एक्टिव सदस्य मोहम्मद ताहिर है। जो राणा प्रताप मंडल के पूर्व अध्यक्ष रह चुके है। और अभी भाजपा में सक्रिय कार्यकर्ता है।
जानिए पांचवे फोटो के बारे में
यह फोटो तब की है जब मोहम्मद रियाज धार्मिक यात्रा से होकर लौटा था। फोटो 2019 की बताई जा रही है। इस फोटो में रियाज फूलों की माला पहने हुए है वही उसके साथ मे ऑरेंज रंग का कुर्ता पहने भाजपा अपल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष अख्तर अली सिद्दकी बाए साइड में खड़े है। तो वही रियाज के बाजू में इस फोटो में दाई और लाइट गुलाबी रंग की शर्ट में भाजपा नेता व उदयपुर के पूर्व मेयर चंद्र सिंह कोठारी खड़े नजर आ रहे है।
जानिए छठे फोटो के बारे में
इस वायरल फोटो में आरोपी रियाज उदयपुर भाजपा के जिला अध्यक्ष के साथ नजर आ रहा है। इस फोटो में बीच में माला पहने हुए नजर आ रहे है तो वही बाए और रियाज टोपी पहने लाल घेरे में नजर आ रहा है।
भाजपा ने शुरू की जांच , वही मोर्चा अध्यक्ष ने रियाज के साथ कि पोस्ट करी डिलीट
रियाज के साथ फोटो का मामला सामने आने के बाद ऐसी जानकारी मिली है कि अली सिद्दीकी ने अपने फेसबुक अकाउंट से सारे फोटो डिलीट कर दिए हैं ।
वही भाजपा ने अब अपने स्तर पर रियाज को लेकर जांच भी शुरू कर दी है । वहीं भाजपा के कुछ नेताओं का यह भी कहना है कि किसी सोची – समझी साजिश और पार्टी की रेकी के लिए रियाज भाजपा में शामिल हुआ होगा ।