45 लाख रुपये का लावारिस बैग , रायपुर पुलिस के जवान नीलाम्बर ने पेश की ईमानदारी की मिसाल

छत्तीसगढ़- रायपुर के एक ट्रैफिक पुलिस के कांस्टेबल ने अपनी ईमानदारी की मिसाल पेश की है। अगर लावारिस हालत में पैसों से भरा बैग जिसमे लाखों रुपये हो मिल जाए तो अच्छे अच्छे की नियत एक बार डोल ही जाती है।

मगर पुलिस की वर्दी पहनने के समय ली गयी शपथ और आम लोगों की सेवा करने का भाव होने के कारण रायपुर के इस पुलिसकर्मी की ईमानदारी अटल है। उसने रुपयों भरे बैग की जानकारी अपने डिपार्टमेंट के अफसरों को दी जिसके बाद रुपयों से भरा बैग भी उसने जांच के लिए सौंपा अब अफसरों ने इस पुलिसकर्मी को सम्मानित करने की बात कही है।

दरअसल रायपुर ट्रैफिक पुलिस में पदस्थ आरक्षक निलाम्बर सिन्हा रोज की तरह सुबह एयरपोर्ट के पास सड़क पर ड्यूटी कर रहे थे। कुछ देर बाद वह नाश्ता करने एयरपोर्ट से माना कैम्प जा रहे थे। इसी दौरान उन्हें एक आदमी मिला, उसने निलाम्बर से कहा कि राय पब्लिक स्कूल के सामने वाली रोड में एक लावारिस बैग पड़ा हुआ है। जिसके बाद निलांबर मौके पर बैग वाली जगह पहुंचे तो उन्हें एक सफेद रंग का बैग दिखा। इसके पास में एक ऑटो वाला खड़ा था। वह बैग से कुछ निकालने की कोशिश में था लेकिन निलाम्बर को आता देखकर वह वहां से भाग गया।

जब बैग के करीब निलाम्बर पहुंचे तो देखा कि बैग के अंदर में अलग-अलग बण्डलों में 2000 और 500 रुपये के नोट रखे थे। निलाम्बर ने तुरंत इसकी जानकारी अपने बड़े अफसरों को दी। और उसने बैग पुलिस कंट्रोल रूम में लाकर जमा करवाया।

रुपयों के बंडलों के साथ जवान नीलाम्बर

बैग को पूरा चेक करने पर पता चला कि बैग के अंदर में 45 लाख रुपए रखे हुए हैं। जानकारी देते हुए निलाम्बर ने बताया कि बैग के पास खड़े ऑटो वाले ने इसमें से एक बंडल चोरी किया है, उसकी तलाश पुलिस कर रही है। वही राजधानी पुलिस यह भी तलाश कर रही है, कि आखिर बैग किसका है और इतने रुपए लेकर कोई, कहां जा रहा था। आईजी और एसएसपी ने निलाम्बर सिन्हा को ईनाम देने की घोषणा की है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!