केंद्रीय दूरसंचार मंत्री की BSNL कर्मचारियों को सख्त चेतावनी , कहा सरकारी रवैया छोड़कर ढंग से काम करे या रिटायरमेन्ट लें लें

केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बीएसएनएल के लगभग 62000 कर्मचारियों कों सख्त हिदायत दी है वे सरकारी रवैया छोड़कर ठीक से काम करे । IT मंत्री ने यह तक कहा कि अच्छे से काम करे वरना रिटायर मेन्ट लें लें ।

फिलहाल ही दूरसंचार मंत्री ने बीएसएनएल की स्थिति को अच्छा करने के लिए 1.64 करोड़ रुपये के रिलीफ पैकेज की घोषणा थी । उन्होंने कंपनी की डामाडोल स्थिति को सुधारने के लिए गुरुवार को वरिष्ठ अधिकारियों की एक बैठक बुलाई थी इसी बैठक से जुड़ा एक ऑडियों लीक हो गया है जिसमें मंत्री बीएसएनएल के कर्मचारियों के साथ सख्त रवैये में बात कर रहे है ।

अगर अच्छी परफॉर्मेंस नही हुई तो किया जाएगा रिटायर


पांच मिनट की टेप में मंत्री ने कहा, ‘मैं हर महीने परफॉर्मेंस की जांच करूंगा. जो लोग काम नहीं करना चाहते, वो अपनी मर्जी से रिटायरमेंट ले सकते हैं और घर जा सकते हैं. और अगर ऐसा नहीं होता, तो ऐसे कर्मचारियों को जबरन रिटायर किया जाएगा, जैसा कि भारतीय रेलवे में किया गया था.’

15.38 मिनट के वायरल ऑडियो टेप में IT मंत्री ने कहा, आप (बीएसएनएल कर्मचारी) एक कॉम्पिटिटिव इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं, और केवल आपका काम ही आपको बचा सकता है। अगले 24 महीनों में हम रिजल्ट देखना चाहते हैं। हमारा मुकाबला प्राइवेट दूरसंचार कंपनियों से है।

आपको बता दें कि कैबिनेट ने भारत ब्रॉडबैंड नेटवर्क लिमिटेड (BBNL) को बीएसएनएल में मर्ज करने के प्रपोज़ल को स्वीकृति दे दी है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!