नई दिल्ली- केंद्र सरकार अभी एक ढांचे पर विचार कर रही जिसमे वे लोग जो वैक्सीन की दोनों डोज़ लग चुकी है उन्हें देश मे यात्रा करने के लिए RTPCR की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना जरूरी नही होगा । वे देश मे कही भी सफर कर सकेंगे । अभी तक जिन राज्यो में कोविड के केस ज्यादा आ रहे है वहाँ के यात्रियों को RTPCR की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना जरूरी है।
मिनिस्टर ऑफ सिविल एविएशन हरदीप सिंह सूरी ने न्यूज़ एजेंसी ANI से बातचीत में बताया कि कुछ मंत्रालयों की संयुक्त टीम , स्टेकहोल्डर्स एंड हेल्थ डिपार्टमेंट मिलकर इस विषय पर फाइनल फैसला लेने के लिए चर्चा कर रहे है। उन्होंने यह भी कहा है कि ये फैसला केवल मिनिस्टर ऑफ सिविल एविएशन का नही होगान। नोडल एजेंसीज एवं हेल्थ डिपार्टमेंट जो गवर्नमेंट के साथ काम कर रही है वे भी इस फैसले में शामिल होगी। यह फैसला सभी यात्रियों के हितों में लिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि स्वास्थ्य पूरी तरह से राज्यो का विषय है और किसी भी यात्री से राज्यो में एंटर होते वक़्त RTPCR की नेगेटिव रिपोर्ट मांगना पूरी तरह से राज्यो का फैसला है।
आगे पूरी ने कहा की इंटरनेशनल यात्रा के लिए हमने G7 की बैठक में इडक विरोध किया। अभी महामारी का हाल देखते हुए हम वैक्सीन पासपोर्ट को लेकर चिंतित है , विकसित देशों की अपेक्षा विकासशील देशों में अभी वैक्सीनेशन की दर कम है ऐसे में वैक्सीन पासपोर्ट के आधार पर अंतरष्ट्रीय यात्रियों को यात्रा की इज़ाज़त देना पक्षपाती विचार है।