18 से 45 वर्ष आयु समूह के अंत्योदय राशनकार्डधारियों को सबसे पहले लगेगी वैक्सीन।

1 मई से हो रही टीकाकरण की शुरुआत में अंत्योदय राशनकार्डधारियों को सबसे पहले टीके लगेंगे। आपूर्ति बढ़ने पर BPL एवं उसके बाद APL राशनकार्डधारियो को टीके लगेंगे। राज्य सरकार के आर्डर पर भारत बायोटेक ने 1.03 लाख कोवैक्सीन भेजी है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियो ने उच्चस्तरीय बैठक में इस पर रुपरेखा बनाई है। 45 वर्ष से अधिक के लोगो का वैक्सीनेशन पहले की तरह ही सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार चलता रहेगा ।

केंद्र के आदेशानुसार 18 से अधिक वर्ष के लोगो का वैक्सीनेशन 1 मई से होना तय हुआ है , जिसके तहत राज्य सरकार ने टीका उत्पादक कंपनी सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया एवं भारत बायोटेक से 25-25 लाख टीको का आर्डर दे दिया था। भारत बायोटेक ने एक लाख तीन हज़ार वैक्सीन राज्य को भेजी है , वैक्सीन को कमी को देखते हुए पहले अंत्योदय राशनकार्डधारी परिवार के युवा वर्ग को टीका लगाने का निर्णय लिया गया है , भारत बायोटेक ने जून और जुलाई को मिलाकर प्रदेश को 25 लाख टीके उपलब्ध करने की सहमति दी है ।

मुख्यमंत्री ने कहा है की अंत्योदय परिवार समाज का सबसे गरीब हिस्सा है इन लोगो के पास मोबाइल भी नहीं होते एवं दूर के क्षेत्रो में नेटवर्क की भी सही उपलब्धता नहीं होती। कोविन में रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल नंबर होना आवश्यक है इसलिए राज्य सरकार स्वयं ही इसकी व्यवस्था कर रही है । इसके लिए अलग सॉफ्टवेयर भी बनाया जा रहा है ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!