जांजगीर-चापा- जिले से क्रूरता का एक दर्दनाक वीडियो सामने आया है। कुछ युवकों ने एक गाय से क्रूरता की सारी हद पार कर दी है। इन युवकों ने पहले तो इस गाय का मुंह को बोरी से बांध दिया। और इसके बाद लाठी-डंडों से उसे बुरी तरह पीटने लगे। और हद तो तब हो गयी जब गाय अधमरी हो गयी तो उसके चारों पैर रस्सी से बांधकर के उसे जिंदा ही तेज बहाव में बहती हुई नदी में फेंक दिया। यही नही युवकों ने इस पूरे घटना का वीडियो बनाया और खुद से इसे वायरल भी कर दिया है। यह वीडियो सामने आने के बाद मंदिर हसौद थाने में युवकों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।
आपको बता दे कि इस वायरल वीडियो में 10 से 12 की संख्या में युवक सोन नदी के पुल पर बैठी एक गाय को पहले बेरहमी से पीटते और उसको जान से मारने के लिए नदी में फेंकते दिखाई दे रहे हैं। जानकारी के अनुसार आरोपियों ने पहले गाय के मुुंह पर बोरी बांध दी थी। उसके बाद उसे लाठी और डंडों से बुरी तरह पीटा गया। इस मार के दौरान गाय दर्द से तड़पती और कहराती रही, लेकिन युवको का दिल नही पसीजा वे उसे लगातार उसको पीटते रहे। वही इनकी मार से जब गाय अधमरी होकर नीचे गिर गई तो युवकों ने उसके चारों पैर रस्सी से बांध दिए और उठाकर पुल से नीचे बहती नदी में फेंक दिया। यह वीडियो लालमाटी गांव का गुरुवार सुबह का बताया जा रहा है।
युवकों ने खुद से वीडियो बनाकर किया वायरल
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार घटना के दौरान अन्य लोग भी वहां मौजूद थे पर गाय के साथ युवकों की क्रूरता को देख किसी की हिम्मत उन्हें रोकने की नहीं हुई। वही इन आरोपियों ने पूरी घटना का मोबाइल में वीडियो भी मोबाइल से बनाया है। जानकारी के अनुसार गाय के जिंदा ही नदी में बहने और बाद में मौत होने की बात भी कही जा रही है। हालांकि खबर लिखे जाने तक गाय का शव बरामद नहीं किया जा सका है। बताया जा रहा है कि नदी का बहाव काफी तेज था, ऐसे में शव मिलने की संभावना भी काफी कम है।
भाजयुमो ने किया विरोध वही 3 लोगो के खिलाफ नामजद FIR
वहीं सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश है। वही इस संबंध में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने थाने में कारवाई करने के लिए ज्ञापन भी सौंपा है। इसके बाद पुलिस ने राहुल खुटे, कमल किशोर खूटे, किरण जाटवर सहित अन्य अपराधियों के खिलाफ पशु क्रूरता का मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि इस घटना का वीडियो बनाकर जानबूझकर वायरल किया गया है, जिससे समाज में भय का माहौल पैदा किया जा सके।