कवर्धा- कबीरधाम जिला के धरमपुरा गांव में एक बार फिर से गांव के दो पक्षों के बीच मारपीट और खूनी संघर्ष चला। इस झगड़े में शामिल दोनों पक्ष के लोगों को गंभीर चोटें आई हैं।फिलहार सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहा पर इनका इलाज जारी है।
वही इस मामले में जिला पुलिस सभी घायलों से पूछताछ कर जानकारी एकत्र कर रही है। जिसके बाद की आगे की कार्रवाई जारी है। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पूरे इलाके में जिले भर से भारी पुलिस बल को बुलाकर उनकी तैनाती करि गयी है।
दरअसल , धरमपुरा गांव के एक हिस्से पर गायो को चराने और गौठान बनाने के नाम पर ही दोनों पक्षों में विवाद शुरू हुआ है जिसके बाद आज सुबह दोनों पक्ष एक दूसरे के उपर लाठी-डंडे, सब्बल लेकर बरस गए। इस मारपीट में दोनों पक्षो के लोगों को गंभीर चोट आई है। वही इस मामले की सूचना पाते ही तुरंत पुलिस मौके पर गांव रवाना हुई और सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में दाखिल कराया है।
अब इस मामले में गांव के दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। फिलहाल पुलिस घायलों के इलाज के बाद और उनके बयान के आधार पर ही आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है।
वही पुलिस ने कहा है कि स्थिति अभी काबू में है और पुलिस बल को गांव में तैनात कर दिया गया है।
देखे वीडियो