नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने वाले उदयपुर के व्यक्ति की नृशंस हत्या का वीडियो सामने आया , धारधार हथियार से दिनदहाड़े काटा गला, राजस्थान में हुई इंटरनेट सेवा बंद

उदयपुर – राजस्थान के उदयपुर में 10 दिन पहले एक व्यक्ति ने नूपुर शर्मा के समर्थन में फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर किया था जिसके चलते युवक की दिनदहाड़े धारधार हथियार से हत्या कर दी गई , आरोपियों ने इस नृशंस हत्या का वीडियो भी बनाया और हत्या की जवाब दरी लेते हुए इसे सोशल मीडिया पर भी शेयर कर दिया , जानकारी के मुताबिक जिस व्यक्ति की हत्या हुई वह टेलर था , 2 हमलावर मंगलवार को दिनदहाड़े उसकी दुकान में कपड़े का नाप देने के बहाने घुसे और तलवार से उस पर कई वार किए और फिर उसका गला काट दिया । न्यूज एजेंसी ANI की खबर के मुताबिक नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी ( NIA ) टीम आरोपियों से पूछताछ के लिए दिल्ली से उदयपुर के लिए निकल चुकी है । इस हमले को आतंकी हमले की तैयारी से भी जोड़कर देखा जा रहा है जिसकी जांच की जिम्मेदारी NIA को भी सौंपी जा सकती है ।

एक ट्विटर यूजर ने यह वीडियो अपने पोस्ट में शेयर किया है वीडियो में दिए गए दृश्य गंभीर है आप इसे अपने जोखिम पर देखे इस वीडियो को शेयर करने का हमारा मकसद सिर्फ इस नृशंस कृत्य की जानकारी देना मात्र है कृपया आप इसे शेयर न करे

आरोपियों ने सोशल मीडिया के जरिये देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी जान से मारने की धमकी दी है

आरोपियों ने इस नृशंस हत्या का वीडियो बनाया और इस हत्या की जिम्मेदारी ली साथ ही इन आरोपियों ने वीडियो में PM मोदी को भी जान से मारने की धमकी दी है जिसकी वजह से NIA हरकत में आई है ।

प्रदेश में धारा 144 लागू एवं इंटरनेट सेवा बंद

उदयपुर के 7 थाना क्षेत्रों धानमंडी , घंटाघर , हाथीपोल , अंबामाता , सूरजपोल , भुपालपुरा और सवीना में कर्फ्यू लगाया गया है , और पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू कर दिया गया है । दोनों आरोपियों को पुलिस ने राजसमंद के भीम से शाम 7 बजे गिरफ्तार कर लिया आरोपियों के नाम रियाज अंसारी और मोहम्मद गौस है और दोनों उदयपुर के सूरजपोल क्षेत्र के रहने वाले हैं । इस घटना के बाद पूरे प्रदेश में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा स्थगित कर दी गई है ।

कपड़े का नाप देने के बहाने घुसे थे दुकान में

जानकारी के मुताबिक कन्हैयालाल तेली ( 40 ) की धानमंडी स्थित भूतमहल के पास सुप्रीम टेलर्स नाम से दुकान है , मंगलवार की दोपहर करीब ढाई बजे के आसपास बाइक में सवार 2 बदमाश आए , और कपड़े का नाप देने का बहाना बनाकर दुकान में घुसे और इससे पहले की कन्हैयालाल कुछ समझ पाते तक तक बदमाशों ने उन पर धारधार हथियार से धावा बोल दिया उन्होंने उस हथियार से कन्हैयालाल पर कई वार किए जिससे उनकी मौके ओर ही मौत हो गई जानकारी के मुताबिक वारदात के करीब 7 घंटे बाद ( मंगलवार रात 10:05 ) को कन्हैयालाल का शव उठा लिया गया और कन्हैयालाल के दोनों बच्चों को गवर्नमेंट जॉब , परिवार वालों को 31 लाख रुपए दिए जाने की बात कही गई है । शिकायत करने के बाद भी लापरवाही बरतने वाले उदयपुर के धानमंडी थाने के एएसआई भंवरलाल को निलंबित कर दिया गया है फिलहाल शव को मोर्च्यूरी में रखवाया गया है और परिवार वालों को बुधवार सुबह 9 बजे हॉस्पिटल आने को कहा गया है ।

( Image source – DB )

दोनों आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है

दोनों आरोपी अजमेर जा रहे थे , उदयपुर के डीएसटी के कांस्टेबल प्रह्लाद पाटीदार को सबसे पहले इन आरोपियों के बारे में सूचना मिली , पुलिस की 10 टीमो ने पीछा कर राजसमंद से 100 किलोमीटर दूर भीम थाना इलाके से दोनों आरुई रियाज़ अंसारी और मोहम्मद गौस को गिरफ्तार कर लिया गया ।

दोनों आरोपी मोहम्मद गौस और रियाज़ अंसारी

2 thoughts on “नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने वाले उदयपुर के व्यक्ति की नृशंस हत्या का वीडियो सामने आया , धारधार हथियार से दिनदहाड़े काटा गला, राजस्थान में हुई इंटरनेट सेवा बंद

Leave a Reply

error: Content is protected !!