इंदौर- मध्यप्रदेश के इंदौर में नगरीय निकाय चुनाव शुरू होने से पहले भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट हुई इस हिंसक झड़प में सात लोग घायल हो गए हैं , मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।
जानकारी के मुताबिक बुधवार को इंदौर में नगरीय निकाय कमतदान के पहले भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हुई जिसका वीडियो सामने आया है इस वीडियो में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता एक दूसरे पर लात-घूंसों और कुर्सियों से हमला करते नज़र आ रहे हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है ।
मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के प्रथम चरण में 133 नगरीय निकाय में 6 जुलाई से मतदान शुरू हुआ यहां 11 महापौर और 2808 पार्षद चुनने के लिए वोटिंग हो रही है ।