छत्तीसगढ़- भाटापारा रेल्वे स्टेशन से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है । आपको बता दे स्टेशन पर एक युवक का सामना मौत से हो गया । युवक चलती ट्रेन में ही हड़बड़ी से चढ़ने लगा था । तभी उसका पैर फिसल गया और प्लेटफॉर्म और ट्रैक के बीच में बने गैप में फंस कर ट्रैन में लटक गया था। तभी इसी बीच वहा उपस्थित RPF के जवान की उस पर नजर पड़ गई । जिसने फिर की समय रहते यात्री की जान बचा ली। जवान युवक के लिए भगवान बन कर आ गया अन्यथा युवक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ सकता था । इस पूरे घटनाक्रम का CCTV वीडियो भी सामने आया है ।
आपको बता दे यह घटना शुक्रवार – शनिवार की दरमियानी रात की बताई जा रही है । बताया जा रहा है कि रात को करीब 12.30 बजे के करीब कोरबा से चलकर कोच्चिवेली जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन भाटापारा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर आई थी । ट्रेन अपने समय से छूट भी गई तभी इसी दौरान वहां एक यात्री दौड़ता हुआ आया और चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने लगा ।
ट्रेन ने पकड़ ली थी रफ्तार फिर भी युवक चढ़ने लगा
वीडियो में आप देख सकते है कि युवक जैसे ही ट्रेन में चढ़ने कि कोशिश करता है तो किस तरह से उसका पैर फिसल जाता है और एक पैर प्लेटफॉर्म और ट्रैक के बीच बने स्पेश में चला जाता है । और वही ट्रेन ने भी अपनी रफ्तार पकड़ ली थी । इतने में पास खड़े RPF के कॉन्स्टेबल रूपक कुमार की उस पर नजर पड़ जाती है । जवान रूपक बिना देरी किए वहां पर जाते हैं और उसे निकालने का प्रयास करने लगते हैं । कुछ दूर जान के बाद रूपक यात्री को किसी तरह वहां से खींच लेते हैं ।
कोयंबतर जाने के लिए आया था यात्री
आपको बता दे जानकारी के मुताबिक यह यात्री कोयंबतूर जाने आया था । इस घटना के दौरान प्लेटफॉर्म में अन्य यात्री भी मौजूद थे । ये घटना देखकर वह सभी हैरान रह गए । वही सबने RPF जवान रूपक के इस कार्य की सराहना की । वहीं यात्री को समझाया गया कि इस तरह की गलती वह दोबारा ना करें । यात्री ने अपना नाम लेखराम टंडन बताया है । वह भाटापारा से कोयंबतूर जाने के लिए ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में था ।
देखे इस घटना का वायरल वीडियो