वायरल का सच: रायपुर वंडरलैंड में सिर पर चोट लगने से युवक गंभीर…. जाने इस वायरल वीडियो का सच

वायरल का सच

वायरल का सच – रविवार की शाम और सोमवार को रायपुर के सोशल मीडिया पर तेजी से एक वीडियो वायरल हो रहा है । इस वीडियो में वाटर पार्क में स्लाइड करते एक युवक नीचे आता है । वही नीचे खड़े दूसरे व्यक्ति से टकराकर उसका सिर फट जाता है , और वह बुरी तरह से घायल हो जाता है ।

वही वाटर वर्ल्ड में मौजूद किसी व्यक्ति द्वारा इसका लाइव वीडियो रिकॉर्ड कर लिया जाता है। जिसके बाद से इस वीडियो को रायपुर के कुछ स्थानीय न्यूज़ वेबसाइट में रायपुरा के वंडरलैंड पार्क का वीडियो बताकर वायरल कर दिया गया था । जब इस संबंध में रायपुरा स्थित वंडरलैंड पार्क प्रबंधन से संपर्क किया तो मामला कुछ और ही सामने आया । वंडरलैंड पार्क मैनेजमेंट ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि यह उनके वाटर पार्क का वीडियो नहीं है ।

जब इसकी जानकारी सोशल मीडिया के सोर्स से ली गयी तो यह वीडियो राजस्थान निकला, जिसमे पता चला कि वीडियो में दिख रही घटना तो हुई है , मगर रायपुर में नहीं । वीडियो राजस्थान के झालावाड़ का है । झालावाड़ के वाटर पार्क में रविवार के दिन यह हादसा हुआ , जहां एक स्थानीय युवक इस हादसे में घायल हो गया था। जिसको पास के ही अस्पताल में युवक का इलाज कराया गया , फिलहाल युवक खतरे से बाहर है । यह वीडियो झालावाड़ के मुकुंदरा वाटर पार्क का है , रायपुर का नहीं ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!