देखिये वीडियो : पटना रिपोर्टिंग पर गयी आज तक कि स्टार रिपोर्टर अंजना ओम कश्यप के साथ हुई अभद्रता, भीड़ ने कहा गो बैक

देश- बिहार में हुए सत्ता उलटफेर को कवर करने के लिए गई नेशनल मीडिया ‘आज तक’ की रिपोर्टर अंजना ओम कश्यप के साथ भीड़ द्वारा बदसलूकी करने का मामला सामने आ रहा है।

दरअसल अंजना ओम कश्यप जब बिहार राज्य के बदलते राजनीतिक घटनाक्रम के विषय में जब चैनल की रिपोर्टिंग कर रही थीं तभी वहां मौजूद अज्ञात भीड़ ने उन्हें कवरेज से रोका और अंजना गो बैक, गोदी मीडिया गो बैक की नारेबाजी करने लगे। वही कथित तौर पर अभद्रता का भी प्रयास किया।

जानकारी के अनुसार न्यूज़ एंकर अंजाना ओम कश्यप मीडिया चैनल ‘आज तक’ की ओर से बिहार में हुए सत्ता परिवर्तन को कवर करने के लिए दिल्ली से आई थीं। जब अंजना रिपोर्टिंग के लिए कैमरा सेटअप लगाकर चैनल के लिए खबर देने जा रही थीं तो करीब 100 से अधिक की संख्या में लोग उनके पास पहुंचे और नारेबाजी करते हुए ‘गो-बैक’ के नारे लगाने लगे।

पटना में रिपोर्टिंग के दौरान भीड़ ने अंजना ओम कश्यप के साथ करी अभद्रता

युवा कांग्रेस नेता ने कहा ऐसी स्थिति के लिए चैनलों को विचार करना चाहिए

न्यूज़ एंकर अंजना ओम कश्यप के साथ हुए इस अप्रत्याशित घटना के मामले में में यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने ट्वीट करके कहा, “सरकार के स्टार एंकरों के सड़कों पर उतरते ही ऐसी स्थिति क्यों उत्पन्न हो रही है, ये बात चैनलों को अब विचार करने की जरूरत है…! लोकतंत्र के लिए ऐसी तस्वीरें शुभ नही है।”

अंजना ओम कश्यप के साथ हुई यह आपत्तिजनक घटना वहा मौजूद लोगों के कैमरों में भी कैद हो गई। जिसमें स्पष्ट तौर से देखा जा सकता है कि उनके साथ वहा मौजूद भीड़ बेहद असभ्य तरीके से पेश आ रही है। हालांकि इस दरमियान वहां बहुत से पुलिस और सुरक्षाकर्मी भी तैनात थे। जिसके कारण किसी तरह की अप्रिय स्थिति पैदा नही हो पाई ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!