दिल्ली / छत्तीसगढ़- नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी से दोबारा की जा रही पूछताछ को लेकर पूरे देश भर में कांग्रेस के द्वारा प्रदर्शन किया है। आज सोनिया गांधी के साथ साथ प्रियंका गांधी वाड्रा भी ईडी ऑफिस पहुंची।
दरअसल नेशनल हेराल्ड’ अखबार से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानि के ईडी की जांच और सवालो का सामना कर रहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से आज फिर ED कार्यालय में पूछताछ हो रही है। जिसके लिए आज सोनिया गांधी अपनी बेटी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ मंगलवार सुबह करीब 11 बजे ED ऑफिस पहुंची हैं।
दिल्ली में कांग्रेस नेताओं की हुई गिरफ्तार , युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास के साथ पुलिस ने की बदसलूकी
धरने पर बैठे कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दिल्ली पुलिस पार्लियामेंट स्ट्रीट पुलिस स्टेशन लेकर गई है। उनके साथ ही मल्लिकार्जुन खड़गे और अन्य कई नेताओं को भी हिरासत में लिया गया है।
वही युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी वी श्रीनिवास को प्रदर्शन करने के दौरान पुलिस ने हिरासत में लेते वक्त बदसलूकी की है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है सभी ने पुलिस की इस हरकत की कड़ी निंदा करि है। दरअसल श्रीनिवास को गिरफ्तार करते वक्त एक पुलिस कर्मी द्वारा उनके बाल नोचे गए है। साफ देखा जा सकता है जब पहली बार श्रीनिवास के बाल नोचे गए तो वो चिल्लाने लगे फिर दोबारा पुलिस कर्मी ने उनके बाल खिंचे यह सब वहा मौजूद मीडिया कर्मियों ने भी देखा।
देखे युथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवासन के साथ हुई बदलूकी का वीडियो
छत्तीसगढ़ में युथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ED कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी कार्यालय का बोर्ड लगा दिया
छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के नेताओ ने रायपुर स्थित प्रवर्तन निदेशालय ( ED ) के पुजारी पार्क स्थित कार्यालय के बोर्ड के पास भारतीय जनता पार्टी कार्यालय का बोर्ड लगा दिया गया है । युवा कांग्रेस के नेता ऊपर ED के दफ्तर पर चढ़ गए और प्रदर्शनकारियों ने वहां एजेंसी और भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की । इस दौरान उन्होंने कहा , एक केंद्रीय एजेंसी जिस तरह भाजपा के लिए काम कर रही है तो उसका कार्यालय भी भाजपा का ही कार्यालय है ।
इस बीच प्रदर्शनकारियों कांग्रेसियो ने अपने साथ लाए स्टीकर वहां की दीवारों पर चिपकाने शुरू कर दिए । जिसमे भी भाजपा कार्यालय लिखा हुआ था । प्रवर्तन निदेशालय के मुख्य बोर्ड के नीचे भाजपा कार्यालय लिखा बोर्ड भी लगा दिया । काफी देर तक नारेबाजी के बाद प्रदर्शनकारी ED कार्यालय के बाहर से हटे ।
देखे वीडियो में छत्तीसगढ़ के नेताओ द्वारा ED कार्यालय के बाहर लगाया भाजपा का बोर्ड
कांग्रेस कर रही पूरे देश मे सत्याग्रह
सोनिया गांधी से दोबारा हो रही ED की पूछताछ के विरोध में कांग्रेस पूरे देश में सत्याग्रह कर रही है। वहीं कांग्रेस के सांसद संसद से राष्ट्रपति भवन तक पैदल मार्च करके अपना विरोध दर्ज कराया है। सोनिया गांधी से इससे पहले 21 जुलाई को इस मामले में ईडी ने दो घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ करि थी। इस दौरान उन्होंने एजेंसी के कम से कम 28 सवालों के जवाब दिए थे। ईडी कांग्रेस द्वारा प्रवर्तित अखबार नेशनल हेराल्ड का मालिकाना हक रखने वाली यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड में कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच कर रही है।