देश- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ऑक्सीजन प्लांट के वर्चुअल इनोग्रेशन प्रोग्राम के दौरान केंद्रीय कुछ ऐसा बोल गए जिससे वह शर्मिंदा हो गए । मामला तब का है जब उ.प्र. के प्रयागराज में एक ऑक्सीजन प्लांट के वर्चुअल उद्घाटन का कार्यक्रम था । इसी दौरान लोगो को सम्बोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की जुबान फिसल गई। गडकरी अपने भाषण में बोल गए कि ”सबसे पहले मुझे बहुत खुशी है कि कोविड से इस समय हमारे देश में अनेक लोगों को ऑक्सीजन की कमी के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी…”। जैसे ही ये लाइन बोलने के बाद गडकरी को एहसास हुआ कि वो कुछ गलत बोल गए हैं। तब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को अपनी गलती का एहसास हुआ उन्होंने इसे संभालते हुए कहा कि हवा से ऑक्सीजन बनाने की तकनीक है। कोविड में अनुभव हुआ कि किसी को 3 से 4 लीटर तो किसी को 3 मिनट में 20 लीटर ऑक्सीजन की जरूरत होती है। ऐसे में सभी जिलों को ऑक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भर होना होगा। हमने अभी जियाेलाइट 350 टन रूस से इंपोर्ट किया है। आगे हम इस मामले में आत्मनिर्भर हों, इसका प्रयास करना होगा। हमारे रोड कंस्ट्रक्शन कांट्रैक्टर ने नैनी में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की सोची, यह समाज के लिए हितकारी है।
देखे वायरल वीडियो…
हे भगवान !
— Vijay Bahadur Yadav (@official_VBY) June 9, 2021
ये क्या कह रही है मंत्री जी की ज़ुबान?
"सबसे पहले तो मुझे बहुत ख़ुशी है कि कोविड से इस समय हमारे देश में अनेक लोगों को ऑक्सीजन की कमी के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी।" – नितिन गडकरी@samajwadiparty@nitin_gadkari pic.twitter.com/tsmmclELnF