दुर्ग – प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन दिनांक 21 जून को जिला प्रशासन की ओर से किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू होंगे। जिले में वृहद रूप से इसे आयोजित किये जाने हेतु दुर्ग कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे द्वारा योग दिवस कार्यक्रम की तैयारी एवं सम्पन्न कराये जाने हेतु जिला अधिकारियों को दायित्व सौंपा गया है। कलेक्टर के निर्देशानुसार योग दिवस कार्यक्रम इस वर्ष धार्मिक / ऐतिहासिक / पर्यटक स्थलों में किया जाना है, जिसके तहत ऐतिहासिक भवन कलेक्टोरेट परिसर के सामने शताब्दी गार्डन पर माननीय मंत्री ताम्रध्वज साहू, लोक निर्माण गृह, जेल, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व पर्यटन एवं संस्कृति विभाग, छ.ग. शासन के मुख्य आतिथ्य में जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, अधिकारी एवं कर्मचारियों की गरिमामय उपस्थिति में प्रातः 07:00 बजे से 08:00 बजे तक योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। बारिश होने की स्थिति में यह कार्यक्रम खालसा पब्लिक स्कूल, मालवीय नगर चौक, जिला- दुर्ग में आयोजित किये जावेंगे। उक्त कार्यक्रम योग प्रशिक्षकों (मास्टर ट्रेनर) के द्वारा योगाभ्यास कराया जायेगा ।
गौरतलब है कि भारत सरकार आयुष मंत्रालय, नई दिल्ली के पत्रानुसार इस बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन धार्मिक / ऐतिहासिक व पर्यटन स्थलों पर किया जाना है। इसी उद्देश्य को लेकर जिला स्तरीय कार्यक्रम के अतिरिक्त विकासखण्ड पाटन के ग्राम पंचायत “कौही” (धार्मिक स्थल) व विकासखण्ड धमधा के ग्राम पंचायत “सगनी” (धार्मिक / ऐतिहासिक स्थल) में भी योगाभ्यास कार्यक्रम 21 जून को आयोजित किया जा रहा है, साथ ही स्थानीय स्तर पर सभी नगरीय निकायों, जनपद पंचायतों एवं ग्राम पंचायत स्तर पर भी यह कार्यक्रम आयोजित किया जावेगा। कलेक्टर के निर्देशानुसार जिला स्तरीय कार्यक्रम एवं ग्राम पंचायत कौही (पाटन) तथा ग्राम पंचायत सगनी (धमधा) में योगाभ्यास कार्यक्रम हेतु आयुष विभाग से दो-दो योग प्रशिक्षक (मास्टर्स ट्रेनर) उपलब्ध कराया जा रहा है।
दुर्ग शहर के आम नागरिकों से अपील है कि दिनांक 21 जून (मंगलवार) को प्रातः 07:00 बजे से 08:00 बजे तक आयोजित योग दिवस कार्यक्रम में प्रातः 06:30 बजे तक स्थान- शताब्दी गार्डन, (कलेक्टोरेट परिसर) में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर योगाभ्यास कार्यक्रम का लाभ उठावें।