(देवेंद्र देवांगन) डोंगरगढ़- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मुख्य योग प्रशिक्षक योगाचार्य ऐडे के मार्गदर्शन में शिक्षक अमिताभ दुफारे, हीरालाल मोर्य, डां. आलोक कलचुरी, डॉ सोबी खान, ने योग करवाया !
राजस्व विभाग के अनुविभागीय अधिकारी गिरीश रामटेके की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम हुआ, स्वामी आत्मानंद स्कूल, बधियाटोला शा. बालक उच्चतर माध्यमिक शाला के सभी शिक्षकों , विद्यार्थियों, अभिभावकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। योगाचार्यो ने अनेक योग व प्राणायाम करवाये । योग का लाभ विकास खंड शिक्षा अधिकारी एफ. आर. कोसरिया , मुख्य नगर पालिका अधिकारी यमन देवांगन , जनपद सीईओ ओझा, पंचायत इंस्पेक्टर छत्रसाल ठाकुर सहित अनेक गणमान्य लोगों ने लिया । पतंजलि योग समिति डोंगरगढ़ के सदस्यों ने निरीक्षण कर विधार्थियो को सही मार्गदर्शन किया ! मुख्य योग प्रशिक्षक एडेजी द्वारा द्वारा अपने उदबोधन में योग के महत्व को समझाया गया ।
कार्यक्रम अंत मे एसडीएम गिरीश रामटेके जी द्वारा सभी को धन्यवाद दिया गया व आभार व्यक्त किया गया इस कार्यक्रम में पुलिस विभाग, पी एच ई विभाग, लोक निर्माण विभाग के तथा सभी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी शामिल थे !