उत्तरप्रदेश – कानपुर हिंसा के मुख्य आरोपी जफर हयात के साथी के अवैध निर्माण पर योगी सरकार ने कड़ी कार्रवाई की जिसमे अवैध निर्माण को गिरा दिया गया ।
उत्तर प्रदेश में जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा के मामलों में अब सरकार एक्शन में आई है , जिसके बाद योगी सरकार का बुलडोजर आरोपियों के घर पहुँने लगा है ।
खबर के मुताबिक कानपुर हिंसा के मुख्य आरोपी जफर हयात के करीबी दोस्त मोहम्मद इश्तियाक के घर प्रशासन की सख्त कार्रवाई हुई । नगर निगम प्रशासन की टीम ने अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत अवैध निर्माण होने के कारण ऊँची इमारत को तोड़ जमीदोंज कर दिया है । वहीं प्रयागराज में भी पुलिस प्रशासन ने 5000 लोगों के विरुद्ध एफआईआर की है ।
देखिए किस तरह से बुलडोजर की कार्यवाई से तोड़ा गया घर
कानपुर विकास प्राधिकरण अधिकारी ने बताया , की लगातार भू माफियाओं के वखिलाफ एक्शन ले रहे है । जिस पर कार्रवाई लगातार जारी है । और भविष्य में ऐसे और भी अवैध निर्माणों और भू माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई करी जाएगी । इस कार्रवाई के दौरान इलाके में भारी सुरक्षाबल की तैनाती करि गयी थी । इश्तियाक पर आरोप था कि उसने बिना नक्शे को पास कराए बिल्डिंग खड़ी की और उसके बाद रेसिडेंशियल बिल्डिंग को कमर्शियल के तौर पर इस्तेमाल करने लगा । अब अधिकारियों ने इस कार्रवाई के बाद बताया की साल 2021 में इस बिल्डिंग को सील कर दिया गया था और इसे ध्वस्त करने के आदेश भी दिए गए थे । लेकिन ईन सब की अवहेलना करने के बाद भी निर्माण कार्य जारी रखा गया । शनिवार को बिल्डिंग गिराई गई । इस दौरान प्राधिकरण के अधिकारी, पुलिस और आरएएफ मौके पर मौजूद थे ।
कानपुर के बाद प्रयागराज के दंगाइयों पर भी कार्यवाई तेज
कानपुर की तरह बीते शुक्रवार को प्रयागराज में हुए दंगों पर भी योगी सरकार की कार्रवाई शुरू हो गई है । पुलिस ने बताया कि उन्होंने अब तक 70 नामजद और 5000 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है । एसएसपी के अनुसार 29 अहम धाराओं में गैंगस्टर एक्ट और एनएसए के तहत कार्रवाई होगी ।