इंडियन यूट्यूब कम्युनिटी ने देश में कोरोना संकट के चलते मदद के लिए बढ़ाया कदम।

आज पूरा देश कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहा है , कोरोना के बढ़ते मामलो के बीच लोग स्वास्थय सुविधाओं की कमी से भी परेशान है अस्पतालों में बेड , ऑक्सीजन , दवाइयों की कमी है , पूरा देश इस संकट के बीच एक दूसरे के साथ भी खड़ा है , लोग इस संकटकाल में एकदूसरे की यथासंभव मदद करने की भी कोशिश कर रहे है सोशल मीडिया का इस्तेमाल भी लोगो की मदद के लिए किया जा रहा है बहुत से सेलिब्रिटीज ने भी लोगो से आग्रह किया है की वो इस मुश्किल घडी में एक दूसरे की मदद करे।

इंडियन युटुब कम्युनिटी ने ऑक्सीजन क लिए 50 लाख रुपये डोनेट किये।

यूट्यूब लोगो के एंटरटेनमेंट का महत्वपूर्ण जरिया है , और इसी की मदद से इंडियन यूट्यूब कम्युनिटी ने लाइव आकर दर्शको का मनोरंजन किया एवं 50 लाख रुपये की राशि एकत्रित की , अब यह राशि ऑक्सीजन के लिए हेमकुंड फाउंडेशन को जाएगी , यूट्यूब कम्युनिटी द्वारा लोगो की मदद का यह एक अच्छा प्रयास है। इंडियन यूटूबेर आशीष चचलानी ने जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!