20 साल की छात्रा ने टॉयलेट में दिया बच्चे को जन्म , बोली – पता ही नही था कि प्रेग्नेंट हूं

ब्रिस्टल – ब्रिटेन के ब्रिस्टल से एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है , यहां साउथैंप्टन यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली छात्रा जेस डेविस तब अचंभित रह गई जब वह खुद की बर्थडे पार्टी से पहले टॉयलेट गई और वहाँ उसने अचानक ही एक बच्चे को जन्म दे दिया। 20 साल की इस युवती को बिल्कुल भी अंदाजा नही था कि वह एक बच्चे को जन्म देने वाली है क्योंकि नार्मल प्रेग्नेंट लेडीज की तरह उसका बेबी बम्प नही था ।

बच्चे के जन्म के पहले डेविस

( image by – independent )

प्रेग्नेंसी को अनियमित पीरियड्स समझा

इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक, जेस डेविस ने प्रेग्नेंसी के कारण हो रहे पेट दर्द को अनियमित पीरियड्स के दौरान होने वाला दर्द समझा , उसने कहा – मेरे पीरियड्स हमेशा ही अनियमित रहे हैं, इसलिए मैंने प्रेग्नेंसी के ऊपर ध्यान नहीं किया। मेरी तबियत भी बिगड़ी लेकिन मुझे वह अपनी दवाओं का असर लगा ।

टॉयलेट में दिया बच्चे को जन्म

जेस डेविस के साथ यह विचित्र घटना उनके बर्थडे की रात को हुई। रात में पार्टी में जाने से पहले डेविस को अचानक टॉयलेट जाने का मन हुआ , इसके बाद उन्होंने टॉयलेट पर बैठकर पुश करना चालू किया , डेविस कहती हैं कि उन्हें यह बिल्कुल पता नहीं था कि वे खुद की डिलीवरी कर रही हैं जब बच्चे के रोने की आवाज़ आई तब वह बिल्कुल आश्चर्यचकित थी और उसे समझ आया कि उसकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई है ।

( Image by – DB )

बच्चे का नाम फ्रेडी रखा


जेस डेविस ने अपने बेटे का नाम फ्रेडी ऑलिवर डेविस रखा है जन्म के वक़्त उसका वजन 3 किलोग्राम था और वह शांत स्वभाव का है , डेविस ने कहा कि उनके लिए बच्चे इस बच्चे का जन्म एक स्वप्न के समान है और यह ओंकी ज़िन्दगी का सबसे बड़ा झटका है । डॉक्टर्स के मुताबिक माँ और बेटा दोनों स्वस्थ है , फ्रेडी का जन्म 35वे सप्ताह में हुआ है ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!