AC में छिपा बैठा था 4 फ़ीट लंबा सांप,अंदर से आ रही थी फुफकारने की तेज आवाज, स्नेक रेस्क्यू टीम ने निकाला

कोरबा- छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक सांप AC में छिपकर बैठा हुआ था और अंदर बैठकर जोर से फुफकार रहा था जिसके बाद घरवाले बहुत डर गए, मामला शहर के कोसाबाड़ी स्थित एक घर का है जहां एक से अजीब तरह की डरावनी आवाज़ आ रही थी जब पास जाकर देखा गया तो AC के अंदर बैठा एक सांप जोर से फुंफकार रहा था जिसके कारण घरवाले बहुत घबरा गए, घर के मुखिया ने सांप के होने की जानकारी तुरंत RCRS संस्था को दी जिसके बाद स्नेक रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद AC के अंदर छिपे सांप को बाहर निकाला ।

AC में बैठा था सांप , रेस्क्यू किया गया

स्नेक कैचर अविनाश यादव ने बताया कि ये सांप 4 फीट लंबा है अक्सर ये सांप खाने के लिए घरों में घुसते हैं , इसलिए इन्हें (धामन ) रैट स्नेक भी कहा जाता है, ये सांप मध्यम आकार से लेकर बड़े आकार के होते है और चूहे , चिड़िया जैसे जीवो को खाते है, यह सांप जहरीला नही होता लेकिन इसकी जकड़ मजबूत होती है जिसकी वजह से दम घुटने से व्यक्ति की मौत हो जाती है, फिलहाल स्नेक कैचर अविनाश यादव ने वन विभाग को सूचना देते हुए सांप को जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!