6 साल की नन्ही श्री राम भक्त , छत्तीसगढ़ से अयोध्या राम मंदिर तक निकली दंडवत यात्रा पर, 300 किमी का सफर तय कर पहुची MP

अनूपपुर- मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में छत्तीसगढ़ की एक अनोखी नन्ही श्री राम भक्त देखने को मिली। मात्र 6 वर्ष की योगिता साहू भक्ति के मामले में बड़े-बड़ो को मात दे रही है। आपको बता दे कि नन्ही बच्ची योगिता छत्तीसगढ़ के रायपुर से अयोध्या तक की दंडवत यात्रा पर निकली है। इसी यात्रा के दौरान वह अनुपपुर पहुंची। नन्ही बच्ची की अदम्य भक्ति को को देखकर सभी लोग दंग रह गए। योगिता अभी अनूपपुर से होते हुए मैहर के लिए रवाना हो गई है।

दरअसल, 27 मई को छत्तीसगढ़ के हरिबोल निराश्रित एवं विकलांग उत्थान संस्था के कार्यकर्ताओं रायपुर से अयोध्या राम मंदिर तक ‘दंडवत प्रणामी यात्रा’ निकाली है।

यह दंडवत प्रणामी यात्रा राजीव लोचन रायपुर से होकर चंदखुरी राम जी के ननिहाल कौशल्या माता के मंदिर होकर महामाया मंदिर रतनपुर होते हुए तीन सौ किलो मीटर का लंबा सफर तय कर मध्यप्रदेश के अमरकंटक होते हुए अनूपपुर शहर में पहुंची थी। इस दंडवत प्रणामी यात्रा में 6 वर्षीय योगिता साहू शामिल हैं। और साथ ही योगिता के माता-पिता भी उसके साथ में है। अभी यह यात्रा आगे मैहर, प्रयागराज होते हुए राम जन्मभूमि अयोध्या को पहुंचेगी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!