नई दिल्ली- पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी ने जीत की हैट्रिक लगा दी है अब वह बंगाल में अगले और 5 साल सरकार चलाएंगी , देश मे कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के बीच 62 दिन चली चुनाव प्रक्रिया के बाद आखिर ममता बनर्जी की पार्टी TMC बहुमत से सरकार बनाती नज़र आ रही है। 50 वर्षो में पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी पार्टी को बंगाल की जनता ने इतने वोट दिए है।
किस पार्टी को कितने वोट मिले।
पश्चिम बंगाल की जनता ने TMC को 2016 के मुकाबले इस बार अधिक वोट दिया है। इसी के साथ TMC को 48 फीसदी वोट पड़े। और इस बार ममता की पार्टी 214 सीटों पर जीत हासिल करती दिखाई दे रही है। साथ ही दूसरे नंबर पर BJP है जिसे 38 फीसदी वोट पड़े एवं 76 सीटों पर जीत हासिल की तथा अन्य ने 2 सीटे हासिल की।
नंदीग्राम सीट से ममता की हार।
भले ही बंगाल में ममता बनर्जी को बहुमत सीटे मिली हो लेकिन नंदीग्राम सीट में ममता सुवेन्धु अधिकारी से हारती हुई नजर आई ,सुवेन्दु अधिकारी ने ममता बनर्जी को 1953 वोट से मात दी है।