ज्वेलर्स के यहाँ छापेमारी में मिला 4.5 किलो सोना एवं 5 टन चांदी।

राजनांदगांव– छत्तीसगढ़ के शहर राजनांदगांव में एक ज्वेलर्स के यहां से 4.5 किलो सोना ,5 टन चांदी एवं 32 लाख रुपये कैश बरामद किए गए है। नंदई स्थित जसराज शांतिलाल बैद फर्म के मोहनी ज्वेलर्स में CBIC की टीम ने छापा मारा ,CBIC टीम लगभग 2 दिनों से कार्यवाही कर रही थी , यह छापा सोने चांदी से जुड़ी तस्करी को लेकर मारा गया है।

राजनंदगांव से मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क की टीम ने 1 मई दोपहर 12 बजे छापेमारी की । इसके बाद कार्यवाही 2 दिनों तक चली है । छापेमारी के लिए 3 गाड़ियों में 12 अधिकारी आये थे एवं उन्होंने ज्वेलर्स के मकान पर जांच पड़ताल शुरू कर दी । इस दौरान किसी को भी अंदर बाहर आने जाने की अनुमति नही थी। जानकारी के अनुसार अभी मोहिनी ज्वेलर्स को सील कर दिया गया है तथा उनके एक मकान को भी सील कर दिया गया है।

( Image courtesy- Dainik bhaskar)

भास्कर में छपी खबर के मुताबिक राजनांदगांव ASP कविलाश टंडन ने बताया कि मोहिनी जेवेलर्स के मकान से 5 टन चांदी , 4.5 किलो सोना एवं 32 लाख रुपये नगद बरामद किए गए है। अभी इस पर आगे की कार्यवाही जारी है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!