
धमधा – दुर्ग जिले में बढ़ते हुये संक्रमण कि स्थिति से निपटने के लिए राज्य कार्यालय से प्राप्त दिशा निर्देशो एवं जिला प्रशासन के सहयोग से विकास खण्ड धमधा के बी.एल.टी.एफ. (ब्लाक स्तरीय टॉस्क फोर्स) ने निर्णय लिया कि विकास खण्ड के उन ग्रामों में जहाँ पर संक्रमण की स्थिति ज्यादा है उस गॉव में विशेष शिविर लगाकर लक्षण वाले मरीजों की जांच की जाय एवं साथ ही अनिवार्य रूप से प्रायमरी कान्टेक्ट की पहचान की जाय एवं माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार ऐसे मरीजों को प्रोफाईलेटिक कीट वितरण किया गया, जिसके परिपेक्ष में विगत सप्ताह में 60 पंचायतों एवं शहरी क्षेत्रों में विशेष स्वास्थ्य शिवरों का आयोजन किया गया जिसमें कुल एनटीजन संख्या 2329, आरटीपासाआर 137. टूनॉट 61, कुल टेस्ट 2527, किया गया जिसमें कुल 223 मरीज धनात्मक पाये गये। इस प्रकार कुल जॉच के अनुपात में 10 प्रतिशत से कम रहा, जो राज्य एवं जिले के अनुपात से कम है इस प्रकार सभी धनात्मक मरीजों के परिजनों का प्रोफाईलेटिक वितरण किया गया, इसके अतिरिक्त विकासखण्ड धमधा में माननीय मुख्यमंत्री जी दिये गये संदेश के तहत् मितानिनों के माध्यम से प्रोफाईलेटिक कीट का वितरण धनात्मक पाये गये मरीजों के परिजनों को दिया जा रहा है, कमेटी द्वारा निर्णय लिया गया है कि अगले सप्ताह भी स्वास्थ्य शिविर का कार्ययोजना बनाकर ग्राम स्तर पर शिविर लगाकर जॉच करवाया जायेगा, उक्त कार्यक्रम अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) धमधा के मार्गदर्शन एवं डॉ डी पी ठाकुर बीएमओं. धमधा के निर्देशानुसार विकास खण्ड प्रबंधक राजेन्द्र वर्मा एवं समस्त चिकित्सा अधिकारी, ग्रामीण स्वास्थ्य सहायक, सुपरवाईजर महिला-पुरूष, स्टॉफ नर्स, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला-पुरूष, लैब टेक्नोलोजिस्ट सीएचओं, तथा समस्त अधिकारी कर्मचारी द्वारा वर्तमान में मानव सेवा में अपना योगदान दे रहे है। आपको बता दे की SDM बृजेश सिंह भी लगातार जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे है। वह ग्रामीण एवं नगरी क्षेत्रो में लगने वाले जांच शिविर का भी मौके पर जाकर मुआयना करते है और साथ ही लोगो की समस्याओ और चिकित्सा प्रणाली का मौके पर निराकरण करते है,

जिसके फलस्वरूप ही जांच में तेजी आयी है। आने वाले हफ्ते में भी ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रो में जांच शिविर एवं कोविड-19 के तहत् सैंपलिंग कार्य दिनांक-07.05.2021 से 11.05.2021 तक करने हेतु रोक्टर सुपरवाइजरों को आदेशित किया गया है जिसका समय- प्रातः 10:30 से 02:00 बजे तक किया जाना है शिविर स्थल ग्राम पंचायत भवन/आंगनबाडीआदि की जानकारी के लिए निचे आदेश की कॉपी देखे।


