दुर्ग जिले में ड्राइव इन वैक्सीनशन की सुविधा प्रारम्भ , वरिष्ठ नागरिक कार में बैठे -बैठे लगवा सकेंगे वैक्सीन।

दुर्ग- कोरोना महामारी से बचाव के लिए पुरे राज्य के सभी जिलों में पहले से ही टीककरण अभियान चलाया जा रहा है इसी के चलते आज दुर्ग जिले में ड्राइव-इन वैक्सीनेशन सुविधा शुरू की गई है। जिसके चलते वरिष्ठ नागरिक अपने कार में बैठे-बैठे ही वैक्सीन लगवा सकेंगे ,वैक्सीन लग जाने के बाद उन्हें कार में आधा घंटा आराम करने भी मिलेगा, जहाँ पर मौजूद स्वास्थकर्मी आधे घंटे ऑब्ज़र्वेशन के बाद स्थिति सामान्य होने पर जाने की अनुमति दे देते है।

इस सुविधा के प्रारम्भ होने से वरिष्ठ नागरिको को काफी आराम मिला है , क्योंकि वरिष्ठ नागरिको को वैक्सीनेशन के बाद आराम की सख्त जरुरत होती है ये सुविधा इन्ही सब बिन्दुओ को देखकर बनाई गई है। वैक्सीनेशन प्रारम्भ होने के पहले माननीय कलेक्टर श्री सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे जी एवं विधायक श्री देवेंद्र यादव जी भी मौजूद थे। विधायक एवं कलेक्टर ने लोगो से वैक्सीनेशन के बाद फीडबैक भी लिया जिसमे नागरिको ने बताया की इस सुविधा से उन्हें बहुत मदद मिली है , गर्मी होने के कारण भी वह चिंतित थे की वैक्सीनेशन सेंटर में इतनी देर कैसे रुकेंगे एवं सोशल डिस्टनसिंग को लेकर भी चिंतित थे । किन्तु अभी यह सुविधा सूर्य टी माल के पार्किंग में शुरू की गई है जो बहुत ही अच्छा है। सूर्य टी माल में यह कार्यक्रम जिला प्रसाशन के मार्दर्शन में भिलाई नगर निगम द्वारा कराया जा रहा है,इस मौके पर नगर निगम आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी भी मौजूद थे । आज वैक्सीनेशन आरम्भ होते ही 3 घंटे के अंदर 60 से अधिक वरिष्ठ नागरिक वैक्सीनशन के लिए आये। एवं 80 वर्ष से अधिक आयु के लोग भी इस वैक्सीनेशन कार्यक्रम में शामिल हुए। लोगो को सोशल मीडिया , इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से भी इस वैक्सीनेशन प्रोग्राम की जानकारी दी जा रही है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!