माँ और बच्चे का रिश्ता बहुत ही अनमोल होता है , वैसे तो हर दिन माँ का होता है लेकिन साल में एक बार ऐसा दिन आता है जिस दिन हम अपनी सारी व्यस्तताओं को छोड़कर पूरा दिन माँ के लिए निकालते है और उनको स्पेशल फील करवाते है । वैसे तो विभिन्न देशों में यह दिन अलग अलग दिनों में मनाया जाता लेकिन भारत मे मदर्स डे हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है । इस साल 9 मई को मदर्स डे मनाया जाएगा।
( Image by- Indian Express)
कैसे हुई थी शुरुआत?
कहा जाता है कि मदर्स डे की शुरुआत एना जार्विस नाम की एक अमेरिकी महिला ने की थी वह अपनी माँ से बहुत प्रेम करती थी एवं उनसे प्रेरित थी इसलिए उन्होंने अपनी माँ के निधन के बाद उनके सम्मान एवं सभी महिलाओं के सम्मान के लिए इस दिन की शुरुआत की थी । उन्होंने अपनी माँ के निधन के बाद उनके लिए स्मारक भी बनवाया था । और उसके बाद से ही मदर्स डे विभिन्न देशों में मनाया जाता है ।
कैसे करे सेलिब्रेट??
यूँ तो हर साल आप मदर्स डे ने अपनी माँ को कही बाहर लेकर जाते है लेकिन कोरोना काल के चलते यह इस साल संभव नही है इसलिए इस साल आप घर पर रह कर ही मदर्स डे सेलिब्रेट कर सकते है आप उनके काम मे उनकी मदद कर सकते है , या फिर माँ के लिए कुछ स्पेशल पका सकते है।