दुर्ग यातायात पुलिस ने फिर एक बार ग्रीन कॉरिडोर बनाकर 37 मिनट में मरीज को रायपुर एयरपोर्ट पहुँचाया ….

durg police

दुर्ग – दुर्ग यातायात पुलिस द्वारा मानवता की मिशाल पेश करते हुए फिर एक मरीज के इलाज के लिए ग्रीन कोरिडोर बनाकर एम्बुलेंस को मात्र 37 मिनट में बी एम शाह हास्पिटल राम नगर भिलाई से एयरपोर्ट रायपुर पहुंचाया गया। आप को बता दे की भिलाई के राम नगर में स्थित बी एम शाह हास्पिटल में ईलाज के लिये एडमिट श्री क्षितिज सिंघई के स्वास्थ्य में सुधार न होने पर वहा के डॉक्टर के द्वारा मरीज को जल्द बाहर ले जाने की सलाह दी गयी। मरीज के परिवार द्वारा दुर्ग पुलिस से सहयोग मांगी गयी जिस पर दुर्ग पुलिस के श्री प्रशांत ठाकुर, पुलिस अधीक्षक, दुर्ग के निर्देश में एवं श्री गुरजीत सिंग उप पुलिस अधीक्षक यातायात के नेतृत्व में यातायात के समस्त अधिकारी/कर्मचारियो द्वारा मिलकर बनाये गये ग्रीन कोरिडोर एवं रायपुर पुलिस की सहायता से मात्र 37 मिनट में एम्बुलेंस को बी एम शाह हास्पिटल भिलाई से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचाया गया। यह पहली बार नहीं है इसके पहले भी दुर्ग यातायात पुलिस के द्वारा भी कई बार इमरजेंसी में ग्रीन कॉरिडोर बनाकर मरीज को जल्द उपचार दिलाने में मदद की गयी है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!