छत्तीसगढ़- अब प्रदेश की कांग्रेस और भाजपा के बीच एक नया विवाद छिड़ गया है। छत्तीसगढ़ प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने झारखंड की तर्ज पर अब कोरोना वैक्सीन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर हटवा रही है और उनकी जगह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की फोटो लगवा रही है। ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश पर तंज कसते हुए उन्हें छपास रोग से पीड़ित बताया है। इस मामले में भाजपा और कांग्रेस के बीच ट्विटर वार शुरू हो गया है।
वही इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि जब यहां की प्रदेश सरकार जनता को लगने वाली वैक्सीन का खर्चा खुद वहन कर रही है तो फिर किसी को इस बात पर आपत्ति नहीं होनी चाहिए कि सीएम भूपेश की उसमें फोटो क्यों है।
इस पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन ट्वीट के माध्यम से कहा है कि छपास रोग से पीड़ित मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को वैक्सीनेशन की नहीं सिर्फ अपनी “फोटो” की चिंता है।
-न समय से टेंडर निकाला
-न ही बजट की व्यवस्था की
-न ही टीकाकरण का इंतजाम
-पोर्टल भी बिना तैयारी के शुरू
-वैक्सीन का राजनीतिकरण
अब जनता त्रस्त है और सीएम मस्त हैं
पूर्व सीएम के बयान सामने आने के बाद इस पर कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ताओ के बीच ट्विटर में जवाबी जंग छिड़ गई है।
छपास रोग से पीड़ित मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel को वैक्सीनेशन की नहीं सिर्फ अपनी "फोटो" की चिंता है।
-न समय से टेंडर निकाला
-न ही बजट की व्यवस्था की
-न ही टीकाकरण का इंतजाम
-पोर्टल भी बिना तैयारी के शुरू
-वैक्सीन का राजनीतिकरणअब जनता त्रस्त है और सीएम मस्त हैं pic.twitter.com/kAwH2vtU38
— Dr Raman Singh (@drramansingh) May 22, 2021