थप्पड़ मारने वाले कलेक्टर को सीएम भूपेश ने तत्काल प्रभाव से हटाया, सूरजपुर कलेक्टर रणवीर शर्मा ने टेस्ट कराने निकले युवा का मोबाइल तोड़ थप्पड़ जड़ा था… सोशल मीडिया मे लोगो में था आक्रोश…पहले भी लगे है कलेक्टर पर कई आरोप पढिये आगे..

Surajpur collector ranveer sharma
छ.ग.-सूरजपुर -जिला सूरजपुर के कलेक्टर रणवीर शर्मा द्वारा एक युवा के ऊपर बल प्रयोग कर फोन तोड़कर उसे थप्पड़ मारना उसके बाद पुलिस से लाठी पड़वाना भारी पड़ गया। इस घटना का वीडयो सोशल मीडिया में काफी वायरल हुआ और सभी लोगो ने कलेक्टर की इस हरकत पर काफी नाराजगी जताई थी। जिसके बाद घटना को संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कलेक्टर को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दे दिए हैं। अब रणवीर शर्मा की जगह पर रायपुर जिला पंचायत के सीईओ गौरव कुमार सिंह सूरजपुर कलेक्टर होंगे|

सोशल मीडिया से सरकार आयी हरकत में…

घटना की जानकारी सोशल मीडिया में आग की तरह फैलने लगी और लोगो ने कलेक्टर के इस करतूत पर अपना गुस्सा जताया, अपको बता दे इसकी जानकारी मुख्यमंत्री को सोशल मीडिया के माध्यम से मिली उन्होंने ने ट्विटर पर लिखा कि सोशल मीडिया के माध्यम से सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा द्वारा एक नवयुवक से दुर्व्यवहार का मामला मेरे संज्ञान में आया है। यह बेहद दुखद और निंदनीय है। छत्तीसगढ़ में इस तरह का कोई कृत्य कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कलेक्टर रणबीर शर्मा को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं।

IAS एसोसिएशन ने भी की निंदा…

वहीं इस मामले में IAS एसोसिएशन की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। एसोसिएशन ने ट्वीट कर कलेक्टर शर्मा के व्यवहार की कड़ी निंदा की है।

जाने पूरा घटनाक्रम…

सूरजपुर जिले के कलेक्टर का जो वीडियो वायरल हो रहा है,उसमे कलेक्टर साहब एक युवक को थप्पड़ मारते दिख रहे हैं। युवक ने जैसे ही अपनी बात रखने के लिए अपना मोबाइल कलेक्टर को दिखाया तो उन्होंने युवक का मोबाइल जमीन पर पटककर तोड़ दिया और युवक को एक झापड़ जड़ दिया। उसके बाद भी कलेक्टर यहां नही रुके उन्होंने फिर कुछ सिपाहियों को लड़के को डंडे से पीटने के लिए निर्देश देते वीडियो में साफ दिखाई दिए। इसके बाद सिपाहीयो द्वारा युवा लड़के को डंडा मारते भी नजर आ रहे।

देखे घटना का वायरल वीडियो…

लोगो ने जताई निंदा…

घटना का वीडियो टि्वटर पर वायरल होते ही कलेक्टर की इस कार्रवाई की काफी निंदा हुई। सोशल मीडिया में लोग कह रहे हैं कि कलेक्टर साहब ने जितनी सख्ती दिखाई उतने की जरूरत नहीं थी। कुछ ने तो इस कार्रवाई को पावर और बल का प्रदर्शन तक करार दिया है। हालांकि शाम को कलेक्टर ने अपने इस व्यवहार की माफी मांग ली थी,लेकिन वह काम नहीं आई।

पहले रिश्वत लेने के आरोप में भी हटाया गया था…

जानकारी के लिए बता दे कि कलेक्टर रणबीर सिंह को दूसरी बार मंत्रालय भेजा गया है। इसके पहले अगस्त 2015 में एक पटवारी ने उन पर रिश्वत मांगने की शिकायत एन्टी करप्शन ब्यूरो से की थी। और वसूली के लिए दबाब बनाने का एक आडियो क्लिप भी प्रमाण के तौर पर दिया गया था। उस समय दफ्तर के एक कर्मचारी के जरिए 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया था। इसके बाद शर्मा को मंत्रालय भेज दिया गया था। उस समय शर्मा कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर में एसडीएम थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!