वायरल का सच– सोशल मीडिया में आज-कल लोग किसी भी प्रकार की झूठी अफवाहों और खबरों पर तुरंत ही यकीन कर लेते है। और खुद वैसे मैसेज के बिना सच जाने आगे अन्य लोगो को फॉरवर्ड करने से भी नही चूकते।
इसी प्रकार इन दिनों सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे एक वीडियो में एक व्यक्ति द्वारा यह दावा किया गया जा रहा है कि #COVID19 के टीकाकरण के बाद टीका लगाए हुए स्थान से बिजली उत्पन्न हो जाती है और बल्ब जल जाता है।
@PIBFactCheck की रिपोर्ट के अनुसार आपको बता दे यह दावा पूरी तरह से फर्जी है, और कोविड कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। और न ही वैक्सीन में किसी प्रकार का कोई धातु या माइक्रोचिप है। और न ही वैक्सीनेशन के बाद मानव शरीर में कोई चुम्बकीय प्रभाव या विधुत धारा उतपन्न होती है।
देखे वायरल का सच @PIBFactCheck की रिपोर्ट..
सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे एक वीडियो में दावा किया गया जा रहा है कि #COVID19 के टीकाकरण के बाद, टीका लगाए हुए बाहों से बिजली उत्पन्न हो जाती है।#PIBFactCheck: यह दावा #फ़र्ज़ी है। #CovidVaccine पूरी तरह सुरक्षित है। ऐसे फ़र्ज़ी सूचनाओं पर विश्वास न करें,टीकाकरण जरूर करवाएं। pic.twitter.com/pngYElNSjp
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) May 30, 2021