CBSE 12th बोर्ड की परीक्षाएं रद्द, छात्रों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता इससे समझौता नही किया जा सकता – मोदी

Image-source-wikimedia

देश– Covid-19 महामारी के कारण 10वीं बोर्ड के बाद CBSE बोर्ड  के 12वीं कक्षा की परीक्षाएं भी रद्द कर दी गयी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार शाम को हुई बैठक में विचार कर यह फैसला लिया गया। सभी राज्यों और हितधारकों से मिले सुझावों एवं व्यापक विचार विमर्श के बाद इस मीटिंग में 12वी की परीक्षा न कराने का फैसला लिया गया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई इस मीटिंग में केंद्रीय मंत्री गण राजनाथ सिंह, अमित शाह, प्रकाश जावड़ेकर, पीयूष गोयल, धर्मेन्द्र प्रधान, निर्मला सीतारमण आदि मौजूद थे। इसके अलावा केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के कई वरिष्ठ अधिकारी भी इस बैठक में शामिल हुए थे। 

प्रधानमंत्री मोदी ने उच्च अधिकारियों को निर्देश दिए कि कक्षा 12वीं का रिजल्ट एक उपयुक्त व उचित क्राइटेरिया के आधार पर समयबद्ध तरीके से जारी किया जाए। पिछले साल की तरह, यदि कुछ छात्र परीक्षा देने की इच्छा रखते हैं, तो स्थिति अनुकूल होने पर CBSE द्वारा उन्हें ऐसा विकल्प प्रदान किया जाएगा।

इस बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि छात्रों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है, इससे समझौता नहीं किया जा सकता। छात्रों को कोरोना महामारी के इस तनावपूर्ण माहौल में परीक्षा देने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा की परीक्षा के आयोजन को लेकर छात्रों,अभिभावकों और शिक्षकों में जो चिंता है, उसे निश्चित तौर पर खत्म होना चाहिए। सभी हितधारकों को विद्यार्थियों के प्रति संवेदनशीलता दिखानी चाहिए। साथ ही मोदी ने कहा- की 12वीं की परीक्षा रद्द करने का फैसला विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखकर लिया गया है। Covid-19 ने शैक्षणिक कैलेंडर को बुरी तरह प्रभावित किया है। 12वी बोर्ड परीक्षाओं के मुद्दे की वजह से देश के छात्र, पेरेंट्स और टीचरों को काफी तनाव का सामना करना पड़ा है जिसका खत्म होना जरूरी है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!