(Image-twitter/sudarshan pattnaik)
पूरी- वर्ल्ड ओसियन डे ( World Ocean Day) 8 जून को पूरे विश्व मे मनाया जाता है , World Ocean Day 2021 का थीम है ” द ओसियन : लाइफ एंड लाईवलीहुड” महासागर प्लेनेट के 70 % भाग को कवर करता है साथ ही यह हमारा जीवन स्रोत है जो मानव और हर दूसरे जीव के पोषण का समर्थन करता है। महासागर प्लेनेट के ऑक्सीजन का कम से कम 50% उत्पादन करता है।
वर्ल्ड ओसियन डे ( World Ocean Day) पर अंतराष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने पूरी बीच पर बहुत ही सुंदर सैंड आर्ट बनाकर लोगो को जागरूक भी किया है । उन्होंने कैप्शन में लिखा है ” आज वर्ल्ड ओसियन डे है , आये मनाते है एवं ओसियन को बचाये सस्टेनबिलिटी के लिए। मेरा सैंड आर्ट पूरी बीच ओडिशा ।
Today is #WorldOceansDay, let’s celebrate and Preserve our oceans for sustainability. My SandArt at Puri beach in Odisha India . pic.twitter.com/PnzWeONx56
— Sudarsan Pattnaik (@sudarsansand) June 8, 2021