बस्तर कलेक्टर की शिकायत:- अमित जोगी ने PM मोदी से बस्तर कलेक्टर रजत बंसल की लिखित शिकायत करी…. कहा इतना भी शिष्टाचार नही है की वे विपक्षी दलों के नेताओ का फ़ोन उठाये….

रायपुर- जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष अमित जोगी ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर बस्तर कलेक्टर रजत बंसल की शिकायत की है , अमित जोगी ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है । पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि ” मैं बहुत व्यथित हु की प्रदेश में आप ही एक ऐसे कलेक्टर है जो मेरे कॉल का कोई जवाब नही दे रहे , जूनियर ऑफिसर के तौर पर आपके में यह शिष्टाचार होना चाहिए कि आप विपक्षी दलों के नेताओ का फ़ोन उठाये , मैं DOPT को भी एक रिपोर्ट भेज रहा हु ताकि वो आपको सीख दी सके।

इसके साथ ही उन्होंने एक पत्र भी शेयर किया है , पत्र में उन्होंने बस्तर कलेक्टर के बुरे व्यवहार और सरकारी योजनाओं में हो रही गड़बड़ी का जिक्र किया है । उन्होंने यह भी लिखा है कि बस्तर कलेक्टर ने उन्हें व्हाट्सअप पर धमकी भी दी थी कि वो खुद को इन सभी मामलों से दूर रखें।

पत्र में उन्होंने लिखा है कि जिला खनिज विकास (DMF) फण्ड में भी करोड़ो की गड़बड़ी की गई है , साथ ही मिड डे मील स्कीम में भी गड़बड़ी की गई है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना और पी डब्लू डी के तहत बहुत से कॉन्ट्रेक्ट्स बिना किसी प्रक्रिया को फॉलो किये कलेक्टर के निकट रिश्तेदारों एवं उनको परिजनों को दिया गया है। उन्होंने पत्र में यह भी जिक्र किया है कि बस्तर कलेक्टर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है एवं एडवेंचर स्पोर्ट्स , पहाड़ चढ़ना , साइकिलिंग की तस्वीरे शेयर करते रहते है , ये सब वो जिले में अपनी नाकामयाबी और भ्र्ष्टाचार पर पर्दा डालने के लिए करते है।

अमित जोगी ने प्रधानमंत्री मोदी से बस्तर कलेक्टर लिखित शिकायत की।

Leave a Reply

error: Content is protected !!