रायपुर- राजधानी रायपुर में फिर से एक शख्स का मर्डर हो गया है , बीती रात शहर के राजेंद्र नगर इलाके में एक प्रॉपर्टी डीलर को बदमाशों ने सूजा घोंपकर जान से मार डाला । रायपुर पुलिस ने इस वारदात में शामिल नाबालिग और एक युवक को गिरफ्तार किया है । वही एक वारदात का मुख्य आरोपी फिलहाल फरार है , जिसकी तलाश जारी है ।
उक्त घटना राजेंद्र नगर के शिव मंदिर के समीप की है । मोहल्ले में रहने वाला जय रामचंदानी प्रॉपर्टी डीलिंग का काम किया करता था । जानकारी अनुसार वो मोहल्ले में होने वाली कुछ आपराधिक गतिविधियों में भी शामिल रहा करता था । जयराम चंदानी का मोहल्ले में ही रहने वाले बाबा श्रीवास्तव , एक नाबालिग और दीपू नेताम व अन्य युवकों के साथ कुछ दिन पहले विवाद हुआ था । वही रात के वक्त बाबा , दीपू और नाबालिग ने जयराम को उसके घर के बाहर चबूतरे के पास ही उसे घेर लिया जिसके बाद जयराम के साथ यह तीनों पुराने झगड़े को लेकर उससे बहस बाजी करने लगे । जिसके बाद जयराम ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया ।
इसके बाद तीनों बदमाश ने विवाद को बढ़ाते गाली गलौज करते हुए झगड़ा करने लगे । जयराम के घर के बाहर हो रहे विवाद की वजह से जयराम के घर वाले बाहर आकर देखने लगे तभी जयराम ने अपने घर वालो को भीतर भेज दिया । जिसके बाद कुछ देर तक झगड़ा चलता रहा । इसके बाद तीनों बदमाशों ने जयराम को पटक कर उसके सीने और पेट में सूजाघोपना शुरू कर दिया और घोंप -घोंपकर जयराम को मार डाला ।
यह घटना जयराम के घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है । जिसमे साफ नजर आ रहा है कि तीनो बदमाश ने जय रामचंदानी को जमीन पर पटक कर उसके सीने और पेट पर लगातार कई वार कर रहे हैं । जब जयराम अधमरा सा हो गया तो उसे किनारे कर भाग गए । जब कुछ देर बाद जयराम के घर वाले बाहर आए तो उन्होंने जय रामचंदानी को बुरी तरह से लहूलुहान हालत में पड़े देखा जिसके बाद उसे पास के अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई ।
जिसके बाद इस घटना की जानकारी सिविल लाइन थाने में पुलिस को दी गई । इस मामले में शामिल नाबालिग और दीपू को गिरफ्तार कर लिया गया है । वही घटना को अंजाम देने वाला बाबा श्रीवास्तव फरार है जिसे पुलिस ढूंढ रही है ।
राजधानी रायपुर में हुए बैक टू बैक मर्डर
आपको बता दे 24 घंटे पहले रायपुर के संतोषी नगर इलाके में भी अमान नाम के एक युवकों को कुछ बदमाशों ने चाकू मार कर उसकी हत्या कर दी थी । फिलहाल इस वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार हैं । इससे ठीक 1 सप्ताह पहले अभनपुर इलाके में भी हत्या की तीन वारदातें हो चुकी है । लगातार हो रही हत्या की वारदातों की वजह से अब पुलिस ने संदिग्ध इलाकों में सर्चिंग और रात की गश्त बढ़ा दी है ।