डोंगरगांव छत्तीसगढ़ का पहला नगर जहां है तीसरी आंख , अब सब पर रहेगी निगाहे , त्रिनेत्रम की शुरुआत , नगर व गांवो की सुरक्षा के लिए लगाए गए CCTV कैमरे

डोंगरगांव – नगर एवं ग्रामीण इलाकों में जन सहयोग से लोगो की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डोंगरगांव पुलिस स्टेशन , नगर पंचायत, सकल व्यापारी संघ एवं जन सहयोग और जागरूकता का परिचय देते हुए नगर के चौक-चौराहों, ग्राम पंचायतों में सीसीटीवी कैमरा लगाया जा रहा है, इसकी शुरुआत शनिवार को की गई । कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर दुर्ग संभाग आयुक्त महादेव कावरे और पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह थे।

( video by – LS PHOTOGRAPHY )

कार्यक्रम की शुरूआत निजात यात्रा एवं प्रभात फेरी से हुई इसके बाद बच्चो एवं महिलाओ के द्वारा विभिन्न खेल खेल गए , तीरंदाजों ने भी प्रदर्शन किया । कार्यक्रम में छात्र- छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया । इस आयोजन में स्वास्थ्य परीक्षण, युवाओं के लिए ड्राइविंग लाइसेंस शिविर भी लगाया गया था । कार्यक्रम में त्रिनेत्रम् नियंत्रण कक्ष तथा सीसीटीवी का लोकार्पण किया गया।

देखरेख व मेंटेनेन्स के लिए समिति का गठन किया गया।

डोंगरगांव थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस मयंक गुर्जर ने बताया कि सीसीटीवी कैमरा लगाने के बाद इसको संचालित करने व मेंटेनेंस के लिए त्रिनेत्रम नाम की समिति बनाकर उसका पंजीयन कराया गया है जो देखरेख व मेंटेनेंस का कार्य करेगी। इस समिति का अध्य्क्ष नगर पंचायत का अध्यक्ष होगा। वहीं इसमें व्यापारी संघ द्वारा उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष भी चुने जाएंगे।

ब्लॉक टॉपर एवं पंचायत के सरपंचो का भी किया गया सम्मान।

आयोजित कार्यक्रम में 10वीं की ब्लॉक टॉपर कशिश साहू, 12वीं की टॉपर वैशाली साहू, खेल में तीरंदाज सत्यम महोबिया, चैतन्य साहू, वनीता साहू, रोलर बाल खिलाड़ी प्रजंल सोनी सहित ड्राईंग, रंगोली, कुर्सी दौड़, चम्मच दौड़, जलेबी दौड़ में हिस्सा लेने वाली महिलाओं का भी अतिथियों ने सम्मानित किया। वहीं त्रिनेत्रम् में शामिल हुए एवं साथ निभाने वाले ग्राम पंचायत के सरपंचों सहित अन्य लोगो को भी सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!