छत्तीसगढ़ – THE CG STATE TIMES विशेष में बात करेंगे प्रदेश के युवा कांग्रेस चुनाव की , छत्तीसगढ़ में युवा कांग्रेस की सदस्यता के साथ विधानसभा , जिला और प्रदेश पदाधिकारी के लिए वोटिंग का 12 जून आखिरी दिन था । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवा कांग्रेस सदस्य बनाने के लिए नेताओ ने तो कुत्ते-बिल्ली और गाय को भी छत्तीसगढ़ युवक कांग्रेस का सदस्य बनाया है । कुछ उम्मीदवारों ने कुत्ते-बिल्ली की फोटो खींचकर मतदान करा दिया । यही नहीं , सदस्यता अभियान में सदस्य बनने वाले व्यक्ति को आठ सेकेंड का एक वीडियो भी अपलोड करना था ।
युवा कांग्रेस नेताओं ने एक एप के माध्यम से कुत्ते-बिल्ली का वीडियो भी अपलोड कर दिया । इसमें ये जानवर भी युवा कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करते नजर आ रहे हैं । युवक कांग्रेस के उच्च पदस्थ सूत्रों की मानें तो केंद्रीय स्तर पर स्क्रूटनी का सिस्टम अगर मजबूत नहीं होगा , तो यह वोट भी मान्य हो जाएगा । फिलहाल युवक कांग्रेस का चुनाव 12 जून को रात 12 बजे समाप्त हो गया है चुनाव में प्रदेश से करीब 17 लाख सदस्य बने हैं ।
सदस्य बनाने के लिए युवाओ ने फर्जी मतदान की कॉपी का भी प्रयोग किया है जैसे वोटर आईडी किसी ओर की फोटो और वीडियो में कोई और ऐसे की तरह से मतदान में हेर फेर कर सदस्य बनाये गए है ।
जिला और विधानसभा स्तर पर कई वोटरों ने तीन से पांच बार मतदान किया है
आपको बता दे उम्मीदवारों ने पहले से मतदान कर चुके मतदान करने वालों का भी वापस से मतदान करा दिया है । इसके लिए बकायदा फीस भी जमा करा दी है । बताया जा रहा है कि इन मतों की जब सही से जांच की जाएगी , तो रिजेक्ट हो जाएंगे ।
युवक कांग्रेस में पदस्थ एक नेता की मानें तो प्रदेश में करीब चार हजार से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में हैं । वहीं जानकारी मिली है कि उम्मीदवारों के नामांकन और मतदान की फीस से युवक कांग्रेस के खाते में करीब 11 करोड़ रुपये पहुंचे हैं । प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए 12 उम्मीदवार मैदान में थे । जिसमे अध्यक्ष पद के लिए मुख्य मुकाबला आकाश शर्मा और आशीष अवस्थी मोनू के बीच ही है ।
प्रदेश कांग्रेस के बराबर बने युवक कांग्रेस सदस्य
इसके पूर्व कांग्रेस सदस्यता अभियान में कांग्रेस के भी करीब 17 लाख सदस्य बने थे । अब युवक कांग्रेस के सदस्यता अभियान में भी 17 लाख से ज्यादा युवा सदस्य बने हैं । ऐसे में युकां की सदस्यता को लेकर सवाल भी उठ रहे हैं । दरसअल , युवक कांग्रेस में सदस्यता के लिए उम्र सीमा 35 वर्ष निर्धारित की गई है । युवा नेताओं ने कांग्रेस के सदस्यता अभियान में भी सदस्यता कराई थी जिसमे युवाओं को भी जोड़ा गया था । अब ऐसे में कई युवा कांग्रेस के साथ युवा कांग्रेस के भी सदस्य बन गए है ।
युकां प्रदेश महासचिव के 45 पद के लिए 138 उम्मीदवार थे मैदान में
आपको बता दे कि प्रदेश महासचिव के 45 पद के लिए 138 उम्मीदवार मैदान में थे । अकेले रायपुर से दो दर्जन से ज्यादा उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं । इसमें 11 महिला उम्मीदवारों का चयन होगा । पांच ओबीसी , पांच एससी , पांच एसटी और पांच अल्पसंख्यक के लिए आरक्षित है । महासचिव पद के लिए भावेश शुक्ला , आदित्य सिंह , भावेंद्र गंगोत्री , आशीष द्विवेदी , यासिन खान , कोमल अग्रवाल , राकेश पांडेय , शशि सिंह , गोपाल दुबे के बीच मुकाबला है ।