मोहम्मद पैग़म्बर विवाद : प्रदर्शन की सजा , कुवैत में प्रदर्शन करने वाले अप्रवासियों को वापस उनके देश भेजा जाएगा , हमेशा के लिए कुवैत में एंट्री बंद

कुवैत में प्रदर्शन करने वाले अप्रवासियों को वापस उनके देश भेजा जाएगा , हमेशा के लिए कुवैत में एंट्री बंद

देश/विदेश – भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता नुपुर शर्मा द्वारा मोहम्मद पैगंबर पर विवादित टिप्पणी को लेकर नूपुर के खिलाफ कुवैत में प्रदर्शन करने वालों को अब इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ रही है । आपको बता दे कुवैत सरकार विरोध प्रदर्शनों में हिस्सा लेने वाले दुसरे मुल्क के लोगों को गिरफ्तार कर उन्हें उनके मुल्क वापस भेजने की तैयारी कर रही है ।

समाचार खबरों के अनुसार गत शुक्रवार जुमे की नमाज़ के बाद कुवैत में एक समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन और नारेबाजी किया था । जिस पर कुवैत की सरकार ने दिशानिर्देश जारी कर कहा है कि , ” सभी प्रवासियों को क़ानून का सम्मान करना चाहिए और किसी भी तरह के धरना-प्रदर्शन में हिस्सा नहीं लेना चाहिए। “

जानकारी के अनुसार कुवैत के फ़हाहील एरिया में 40-50 प्रवासियों ने प्रदर्शन में भाग लेते हुए नारेबाजी की थी । इन प्रदर्शनकारियों में पाकिस्तान , बांग्लादेश , कुछ अरब देशों और भारतीय नागरिकों के शामिल होने की बात कही जा रही है । साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि अब इन प्रदर्शनकारी प्रवासियों को आजीवन कुवैत में प्रवेश करने से रोका जा सकता है ।

गौरतलब है कि , कुवैत में विदेश नागरिकों के प्रदर्शन और आंदोलन को लेकर सख्त क़ानून हैं । कुवैत की सरकार शुक्रवार को हुए प्रदर्शन में शामिल प्रवासियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर यह सुनिश्चित करना चाहती है कि भविष्य में इस तरह की घटना वापस कोई न दोहराए । BJP की पूर्व प्रवक्ता के बयान के बात कुवैत ने भारतीय राजदूत को तलब जरुर किया था लेकिन यहाँ के शाही परिवार का भारत से ऐतिहासिक संबंध हैं ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!